Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Renault Kiger vs Nissan Magnite: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले कौन-सी SUV बेहतर?

    2025 Renault Kiger vs Nissan Magnite हाल ही में Renault Kiger को अपडेट किया गया है जिसमें हल्के बदलाव और बेहतरीन फीचर्स हैं। यह Nissan Magnite के प्लेटफॉर्म पर बनी है। Renault Kiger और Nissan Magnite के इंजन फीचर्स और कीमत की तुलना की गई है। डाइमेंशन में Kiger का बूट स्पेस Magnite से ज्यादा है। दोनों में समान इंजन और पावर आउटपुट हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Renault Kiger vs Nissan Magnite Comparison

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Renault Kiger को हाल ही में जरूरी अपडेट मिला है। इसके डिजाइन में हल्के-फुल्के बदलाव के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में इसे Nissan Magnite के ही प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन दोनों (Renault Kiger vs Nissan Magnite) में कौन सी SUV इंजन, फीचर्स और कीमत में ज्यादा बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kiger vs Nissan Magnite: डाइमेंशन

    आयाम 2025 Renault Kiger Nissan Magnite अंतर 
    लंबाई 3,990 mm 3,994 mm -4 mm
    चौड़ाई 1,750 mm 1,758 mm +8 mm
    ऊँचाई 1,605 mm (शार्कफिन एंटेना सहित) 1,572 mm +33 mm
    व्हीलबेस 2,500 mm 2,500 mm -
    ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm 205 mm -
    बूट स्पेस 405 लीटर 336 लीटर 69 लीटर

    यह दोनों ही SUV सब-4 मीटर की है, इनकी लंबाई करीब बराबर है। Renault और Nissan की ये दोनों ही एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं, इसलिए इनका व्हीलबेस और ग्राउंड क्लियरेंस भी बिल्कुल समान है। इसके बाद भी डाइमेंशन्स के मामले में काइगर बाकी सभी पहलुओं में आगे है और इसमें बूट स्पेस मैग्नाइट से 69 लीटर ज्यादा मिलता है।

    Renault Kiger vs Nissan Magnite: इंजन

    स्पेसिफिकेशन 2025 Renault Kiger Nissan Magnite
    1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल
    इंजन 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल
    पावर 72 PS 100 PS 72 PS 100 PS
    टॉर्क 96 Nm 160 Nm (MT), 152 Nm (CVT) 96 Nm 160 Nm (MT), 152 Nm (CVT)
    ट्रांसमिशन 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT* 5-स्पीड MT, CVT^ 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT 5-स्पीड MT, CVT

    इन दोनों में ही समान इंजन दिया गया है। दोनों में ही समान पॉवर आउटपुट और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। दोनों में ही SUV में CNG का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

    Renault Kiger vs Nissan Magnite: फीचर्स

    स्पेसिफिकेशन

    2025 Renault Kiger

    Nissan Magnite

    एक्सटीरियर (बाहरी)

    • LED DRL के साथ ऑटो-एलईडी ट्राई-पॉड हेडलाइट्स

    • एलईडी फॉग लैंप

    • C-आकार की एलईडी टेल लाइट्स

    • टर्न इंडिकेटर के साथ ब्लैक-आउट ORVMs

    • काली रूफ रेल्स (50 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता)

    • 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    • लाल ब्रेक कैलिपर्स (केवल टर्बो में)

    • LED DRL के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी फॉग लैंप

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • टर्न इंडिकेटर के साथ ब्लैक-आउट ORVms

    • रूफ रेल्स (50 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता)

    • 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    इंटीरियर (आंतरिक)

    • दो-टोन वाली केबिन थीम

    • सफेद और काले लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • एंबिएंट लाइटिंग

    • ड्यूल-टोन वाली केबिन थीम

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • एंबिएंट लाइटिंग

    आराम और सुविधा

    • 7-इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

    • क्रूज़ कंट्रोल (केवल MT)

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • PM2.5 एयर फिल्टर

    • चारों पावर विंडोज

    • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और पावर-फोल्डिंग ORVMs

    • 7-इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • PM2.5 एयर फिल्टर

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • चारों पावर विंडोज

    • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    इंफोटेनमेंट

    • 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 6-स्पीकर आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

    • वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

    • 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 6-स्पीकर आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

    • वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

    सुरक्षा

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

    • 360-डिग्री कैमरा

    • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

    • रेन-सेंसिंग वाइपर्स

    • वॉशर और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

    • 360-डिग्री कैमरा

    • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

    • वॉशर और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर

    • टीपीएमएस

    इन दोनों ही SUV में बेसिक और कुछ प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ऑल-एलईडी लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं, लेकिन नई Kiger में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं, जो वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स है। दोनों ही में 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    Renault Kiger vs Nissan Magnite: कीमत

    2025 Renault Kiger Nissan Magnite
    कीमत रेंज 6.29 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी) 6.14 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    नई Renault Kiger और Nissan Magnite दोनों की कीमत एक जैसी रेंज में है। Kiger की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा है, जबकि Magnite का फुली लोडेड वेरिएंट Kiger के मुकाबले 47,000 रुपये महंगा है।