Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Bikes 2023: 200 से 250cc के बीच लेनी है बाइक? अगले तीन से चार महीनों में दस्तक देने वाली हैं ये धांसू मोटरसाइकिलें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 02:46 PM (IST)

    भारत में हाल के दिनों में 200 से 250cc के बीच कई शानदार मोटरसाइकिलें लॉन्च होंने वाली हैं। इसमें CF Moto 250NK Benelli Leoncino 250 और Bajaj NS250 जैसे मॉडल्स शामिल हैं जिनमें कई लेटेस्ट फीचर्स को रखा गया है।

    Hero Image
    Upcoming Bike 2023: 200-250cc के बीच आने वाली है ये मोटरसाइकिलें

    नई दिल्ली, ऑटो न्यूज। अगर आप इन दिनों एक दमदार मोटरसइकिल की तलाश में है, जिसकी रेंज 200cc से 250cc के बीच है तो आपको बता दें कि आने वाले तीन से चार महीनों में इस रेंज में कई मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। इसमें स्पोर्ट्स बाइक से लेकर नेकेड बाइक तक शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं इन अपकमिंग मोटरसाइकिलों की पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CF Moto 250NK

    CFMoto भारत में जल्द ही अपनी कई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने वाली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि ये मोटरसाइकिल जुलाई महीने में दस्तक देंगी। कंपनी कुलचार मॉडल्स- 250NK, 400NK, 650NK और 650MT को पेश करेगी। इसमें से 250NK कंपनी की 250cc नेकेड पेशकश है। यह भारत में KTM 250 ड्यूक के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी और इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। पावरट्रेन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल 249.2cc के लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ आती है जो 26.5PS की पावर और 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें दो पावर मोड्स स्पोर्ट और रेन को शामिल किया गया है।

    Benelli Leoncino 250

    बेनेली लियोनसिनो 250 (Benelli Leoncino 250) बाइक अगस्त तक भारत में अपने कदम रख सकती है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये केआस-पास होने वाली है। वहीं, यह 249cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन द्वारा संचालित है, जो अपनी वर्तमान स्थिति में 9,250rpm पर 25.8PS की पावर और 8,000rpm पर 21.2Nmका पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    Bajaj NS250

    इस साल सितंबर तक Bajaj NS250 भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है। 248.8cc के ददमदार इंजन पावर के साथ यह मोटरसाइकिल 30 PS की पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं पता चल पाई है, लेकिन यह मोटरसाइकिल डबल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS से लैस होगी। इस अपकमिंग मोटरसाइकिल की अनुमति कीमत 1.45 लाख रुपये हैं।