Move to Jagran APP

2025 Hyundai Tucson से उठा पर्दा, New York Auto Show में ग्लोबल डेब्यू के बाद जून 2024 तक पहुंचेगी डीलरशिप

2025 Hyundai Tucson में पैरामीट्रिक ज्वेल थीम और अपडेटेड सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल है। आगे और पीछे के बंपरों को फिर से डिजाइन किया गया है और इनमें नई स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं जो टुशों को चौड़ा बनाती हैं। अन्य विज़ुअल अपडेट में नए अलॉय व्हील और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम बैजिंग शामिल हैं। इसे जून 2024 तक डीलरशिप भेजा जाएगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 29 Mar 2024 02:00 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 02:00 PM (IST)
2025 Hyundai Tucson से उठा पर्दा, New York Auto Show में ग्लोबल डेब्यू के बाद जून 2024 तक पहुंचेगी डीलरशिप
2025 Hyundai Tucson को अनवील कर दिया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने New York International Auto Show में 2025 Hyundai Tucson को पेश किया है। ये एसयूवी कॉस्मेटिक बदलावों और फीचर एडिशन के साथ अनवील की गई है। टुशों का नया 2.5L मॉडल जून 2024 में अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंचेंगा, जबकि 1.6L टर्बो हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल 2024 की गर्मियों के अंत में उपलब्ध होंगे।

loksabha election banner

हालांकि, भारत में नई टुशों के आने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संभावना है कि यह इस साल के अंत तक या अगले साल सीकेडी रूट के माध्यम से इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकती है।

डिजाइन और डायमेंशन 

2025 Hyundai Tucson में पैरामीट्रिक ज्वेल थीम और अपडेटेड सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल है। आगे और पीछे के बंपरों को फिर से डिजाइन किया गया है और इनमें नई स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं, जो टुशों को चौड़ा बनाती हैं। अन्य विज़ुअल अपडेट में नए अलॉय व्हील और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम बैजिंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Maruti अपने Nexa शोरूम से बेचेगी eVX, इन खूबियों के साथ एंट्री मारेगी कंपनी की पहली Electric Car

इंटीरियर और फीचर्स 

इसके केबिन को काफी हद तक ड्राइवर सेंट्रिक रखा गया है। इसमें ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा, स्टीयरिंग व्हील पर हुंडई लोगो को चार बिंदुओं से बदल दिया गया है, जो H शब्द के लिए मोर्स कोड है। इसके अलावा गियर सेलेक्टर्स को स्टीयरिंग व्हील कॉलम में ले जाया गया है। इस तरह, सेंटर कंसोल में जगह खाली हो गई है।

अपने नवीनतम अवतार में हुंडई टुशों को अब यूएसबी सी-टाइप पोर्ट, हेड-अप डिस्प्ले, एचवीएसी कंट्रोल के लिए रोटरी नॉब, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग,ऑटोमैटिक हेडलैंप और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा 2025 Hyundai Tucson को ADAS के कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन 

2025 Hyundai Tucson को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक 2.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.6-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है। हुंडई ने इसके हाइब्रिड ट्रिम्स में एक नया Baby MOde जोड़ा है।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से इतनी बदल जाएगी ये Off-Road SUV


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.