Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष से मिथुन Aaj Ka Rashifal 31 मई 2025: वृषभ वालों के लिए बनेंगे यात्रा के योग, सीनियर्स का मिलेगा सपोर्ट

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:12 AM (IST)

    दैनिक राशिफल के अनुसार आज के दिन कुछ राशि के जातकों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। वहीं कुछ जातक पारिवारिक समस्याओं से घिरे रह सकते हैं। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं मेष से मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal 31 मई 2025) तक का हाल।

    Hero Image
    Aaj Ka Rashifal 31 May 2025 Horoscope Today पढ़िए आज का राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज चंद्रदेव कर्क राशि में गोचर करते रहेंगे। यह गोचर आपके भीतर की पालन-पोषण संबंधी ऊर्जा को जागृत करता है। चंद्र देव और मंगल ग्रह का संयोग भावनाओं को तीव्र बना सकता है, जिससे संवेदनशीलता और आत्मविश्वास के मध्य संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनि देव मीन राशि से गोचर कर रहे हैं, जो भावनात्मक परिपक्वता को प्रोत्साहित करने में सहायक हो सकते हैं। वहीं, शुक्र देव मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे संबंधों और आर्थिक मामलों में उत्साह एवं आकस्मिकता का संचार हो सकता है।

    मेष आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)

    चंद्रदेव आज आपकी चतुर्थ भाव से, कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे आपका ध्यान घर-परिवार और घरेलू सुखों की ओर अधिक रहेगा। मन में अपनों के प्रति भावुकता और जुड़ाव की तीव्रता महसूस हो सकती है। मंगल देव का कर्क राशि में गोचर भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित कर सकता है, अतः पारिवारिक वार्तालापों में संयम बनाए रखना आवश्यक रहेगा।

    शनि देव द्वादश भाव से गोचर कर रहे हैं, जिससे कुछ मानसिक या व्यावहारिक चुनौतियां आ सकती हैं, साथ ही आत्ममंथन और एकांत की प्रवृत्ति भी बढ़ सकती है। शुक्र देव का आपकी ही राशि मेष में गोचर आपके आकर्षण और संबंध बनाने की इच्छा को प्रबल करेगा, परंतु प्रेम संबंधों और खर्चों में जल्दबाजी से निर्णय लेने से बचना चाहिए।

    • शुभ रंग - क्रिमसन (गाढ़ा लाल)
    • शुभ अंक - 9
    • दिन की सलाह - भावनात्मक ऊर्जा को रचनात्मक पारिवारिक संवादों में लगाएं।

    वृषभ आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)

    आज चंद्र देव का गोचर कर्क राशि में होने से आपका ध्यान संवाद और अभिव्यक्ति की ओर रहेगा। यह स्थिति आपके मन के भावों को स्पष्ट रूप से प्रकट करने की क्षमता को बढ़ा सकती है। हालांकि, मंगल ग्रह की उपस्थिति आपकी बातों को तीव्र बना सकती है, अतः शब्दों के चयन में विशेष सावधानी बरतें।

    यह भी पढ़ें: मकर से मीन Aaj Ka Rashifal 31 मई 2025: कुंभ वालों को व्यापार में मिलेगा फायदा, जानें मकर और मीन का हाल

    शनि देव एकादश भाव से गोचर कर रहे हैं, जिससे अचानक लाभ की संभावना बन सकती है। शुक्र देव का मेष राशि में गोचर आपको पुराने संबंधों के प्रति आत्मविश्लेषण करने की प्रेरणा देगा। यह समय भावनात्मक रूप से उपचार प्राप्त करने का उत्तम अवसर हो सकता है। चंद्रमा की नवम भाव पर दृष्टि आर्थिक सुधार में सहायक होगी। यात्राओं से सौभाग्य और लाभ मिल सकता है। वरिष्ठों का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है।

    • शुभ रंग - पन्ना हरा
    • शुभ अंक - 6
    • दिन की सलाह - दिल से संवाद करें, लेकिन पुरानी शिकायतों में न उलझें।

    मिथुन आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)

    आज चंद्र देव का गोचर आपके द्वितीय भाव से हो रहा है, जिससे आपका ध्यान आर्थिक मामलों और पारिवारिक मूल्यों की ओर केंद्रित रहेगा। चंद्रमा और मंगल देव का युति होना आपको अचानक खर्चों की ओर प्रेरित कर सकता है, अतः वित्तीय मामलों में संयम आवश्यक है।

    शनि देव दशम भाव से गोचर कर रहे हैं, जो आपके करियर में सुधार और प्रगति के योग बना रहे हैं, बशर्ते आप निरंतर परिश्रम करें। शुक्र देव का मेष राशि में गोचर आपके सामाजिक जीवन को सक्रिय करेगा तथा नए नेटवर्किंग अवसर प्रदान करेगा, जिससे लाभकारी संपर्क बन सकते हैं। सूर्य देव और बुध देव के द्वादश भाव में गोचर के कारण खर्चों में वृद्धि संभव है, परंतु विदेश से लाभ मिलने की संभावना भी है।

    • शुभ रंग - आकाशी नीला
    • शुभ अंक - 5
    • दिन की सलाह - सामाजिक गतिविधियों और बजट में संतुलन बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें: तुला से धनु Aaj Ka Rashifal 31 मई 2025: तुला वाले संयम से लें काम, धुन वालों की लव लाइफ में आएगा नयापन

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है.  सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।

    comedy show banner
    comedy show banner