Numerology: शादी के बाद इस मूलांक के जीवन में आते हैं बड़े बदलाव, चमक उठती है किस्मत
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी के बाद और भी भाग्यशाली हो जाते हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के मूलांक का असर उसकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है। व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंकों को जोड़कर मूलांक का पता लगाया हैं। जैसे अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 15 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 6 होगा। क्योंकि 1 और 5 का जोड़ 6 होता है।
इस तारीख को जन्मे लोग
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 के जातकों की। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। इस मूलांक का ग्रह स्वामी केतु है। अंक ज्योतिष में माना गया है जिन लोगों का मूलांक 7 होता है वे किस्मत के धनी होते हैं। शादी के बाद इनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं। ये जातक अपने पार्टनर के बहुत ही लॉयल होते हैं और उनकी हर संभव मदद करते हैं।
कैसा होता है स्वभाव
केतु ग्रह के प्रभाव के कारण मूलांक 7 के जातक गहरे विचारक, दार्शनिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति वाले होते हैं। ये जातक अपनी स्वतंत्र सोच रखते हैं और दृढ़ निश्चय वाले होते हैं। अपन इसी खासियत के चलते यह जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं। मूलांक 7 के जातक थोड़े अंतर्मुखी भी होते हैं। इनका स्वभाव थोड़ा रहस्यमयी होता है और ये लोग जल्दी से अपनी कोई बात दूसरों को नहीं बताते।
होती हैं ये कमियां
मूलांक 7 के जातकों के बारे में यह माना जाता है कि यह लोग गंभीर प्रकृति को होते हैं और किसी भी विषय पर बहुत ज्यादा सोच-विचार करते हैं। इसके साथ ही छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा भी हो जाते हैं। साथ ही अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि ये जातक अपने बल पर जीवन में बहुत धन कमाते हैं, लेकिन इनके हाथ में पैसा नहीं टिकता।
यह भी पढ़ें - Numerology: बहुत इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग, दूसरों के दुख में हो जाते हैं दुखी
यह भी पढ़ें - Numerology: बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं इस मूलांक के लोग, जल्दी नहीं ले पाते कोई भी फैसला
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।