विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं इस मूलांक के लोग, जल्दी नहीं ले पाते कोई भी फैसला

Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:00 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं। हर मूलांक का किसी-न-किसी ग्रह से संबंध माना गया है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं और इस कारण इन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

Hero Image
numerology prediction for mulank (Picture Credit: Freepik)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आप अपनी जन्म की तारीख से अपने मूलांक का पता लगा सकते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक पता किया जा सकता है। उदहारण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति की जन्म किसी महीने की 21 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 2+1=3 होगा।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ये मूलांक करता है ओवरथिंकिग

जिन लोगों का जन्म किसी मूलांक 2 उन लोगों का होता है, जिसका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है। इस मूलांक का संबंध चंद्रमा से है, जो एक शीघ्रगामी है। ऐसे में इस मूलांक के लोग भावुक और शांत स्वभाव के होने के साथ-साथ अत्यंत कल्पनाशील भी होते हैं। साथ ही यह लोग ओवरथिंकिग भी बहुत ज्यादा करते हैं।

(Picture Credit: Freepik)

होती हैं ये खासियतें

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातकों में क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी होती है। इन लोगों के मन में हमेशा कोई-न-कोई नया विचार आता रहता है, जिन्हें यह जीवन में भी उतारने का प्रयास करते हैं।

प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र में ये हमेशा आगे रहते हैं। साथ ही इनकी पर्सानिलिटी के चलते दूसरे लोग जल्दी इनकी ओर आकर्षित होने लगते हैं। अपने इन्हीं गुणों के चलते ये लोग जल्दी दोस्त बना लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Numerology: ये लोग साबित होते हैं मूलांक 9 के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर, जीवनभर निभाते हैं साथ

(Picture Credit: Freepik)

होती हैं ये कमियां

मूलांक 2 के जातक किसी भी विषय को लेकर बहुत ज्यादा सोचते भी हैं। यह लोग एक ही विषय पर लंबे समय तक नहीं सोचते और न ही एक विषय पर बहुत ज्यादा देर तक टिके रह सकते हैं। भावुक होने के कारण यह लोग छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा बैठते हैं और नाराज हो जाते हैं।

साथ ही यह लोग जल्दी से किसी भी चीज के बारे में निर्णय भी नहीं ले पाते। साथ ही इस लोगों में आत्मविश्वास की भी थोड़ी कमी पाई जाती है।

यह भी पढ़ें- Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है शुक्र देव की कृपा, कामयाबी चूमती है कदम

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।