विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है शुक्र देव की कृपा, कामयाबी चूमती है कदम

Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:13 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं जिनका संबंध किसी-न-किसी ग्रह से होता है। आज हम आपको ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे है जिनके स्वामी शुक्र देव हैं। ऐसे में शुक्र देव की कृपा इन जातकों पर बनी रहती है। साथ ही इन जातकों को देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।

Hero Image
shukra dev ka priya mulank in hindi

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आप अपनी जन्म की तारीख की मदद से अपने करियर से लेकर लव लाइफ तक के बारे में जान सकते हैं। आप जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक पता लगा सकते हैं। मान लीजिए आपका जन्म किसी महीने की 23 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में आपका मूलांक 5 होगा, क्योंकि 2+3=5 होता है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्र ग्रह से होता है संबंध

आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 6 के जतकों की। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं। ऐसे में इन जातकों पर शुक्र देव की कृपा बनी रहती है। शुक्र देव धन, वैभव, सौंदर्य, प्रेम और कला के कारक माने गए हैं। ऐसे में इसका प्रभाव मूलांक 6 के लोगों पर भी देखा जाता है। 

होती है ये खासियत

शुक्र देव के प्रभाव के कारण मूलांक 6 वाले लोग सुंदर, आकर्षक और प्रेमपूर्ण स्वभाव के होते हैं। इसी कारण से दूसरे लोग इनकी ओर जल्दी आकर्षित होते हैं। अपने प्रेम संबंधों को यह लोग बड़ी ही ईमानदारी के साथ निभाते हैं अपने पार्टनर के प्रति समर्पित रहते हैं।

इसी के साथ मूलांक 6 के जातक काफी कलात्मक भी होते हैं और रचनात्मक क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। इसी के साथ शुक्र देव की कृपा से इन जातकों को कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।

यह भी पढ़ें- Numerology: ये लोग साबित होते हैं मूलांक 9 के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर, जीवनभर निभाते हैं साथ

करें ये उपाय

मूलांक 6 पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है, जिससे इन्हें भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। अधिक लाभ के लिए इन जातक को शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान करना चाहिए जैसे खीर, चावल, कौड़ी आदि। इसी के साथ लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान उन्हें कमल के फूल, कौड़ी और श्रीफल आदि अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की दया दृष्टि आपके ऊपर बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- प्रेक्टिकल होती हैं इन मूलांक की लड़कियां, दिल से ज्यादा दिमाग की बातों को देती हैं तवज्जो

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।