Numerology: सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लेकर पैदा होते हैं इस मूलांक के लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार मूलांक का व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके करियर तक पर पड़ सकता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बताने जा रहे हैं कि जिसे जीवन में खूब सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी के साथ यह जातक भोग-विलास में भी लिप्त रहते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आप इसकी मदद से जीवन के कई क्षेत्रों का हाल जान सकते हैं। मूलांक ज्ञात करना बेहद आसान है। व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक ज्ञात किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो उस मूलांक 2 होगा, क्योंकि 1+1=2 होगा।
ये है वो खास मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 6 की। जिस व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, मूलांक 6 माना जाता है। इस मूलांक का संंबंध शुक्र ग्रह से है, जो प्रेम, सौंदर्य और धन से कारक माने जाते हैं। ऐसे में इस मूलांक के जातकों को बचपन से ही सुख-समृद्धि और सौंदर्य की प्राप्ति होती है।
लोग होते हैं आकर्षित
मूलांक 6 वाले लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है, जिस कारण इनके आसपास के लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। साथ ही ये लोग अपनी खूबसूरती और पर्सनालिटी के कारण भीड़ में भी अलग से नजर आते हैं। इसी के साथ इन लोगों को हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहना पसंद होता है।
शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण इन लोगों को लग्जरी चीजें आकर्षित करती हैं, जिन्हें पाने के लिए ये लोग बहुत-सा धन खर्च कर देते हैं। इसके साथ ही इन लोगों को नए कपड़े पहनने, सजने-सवरनें का शौक होता है। शुक्र ग्रह को भोग-विलास का कारक ग्रह भी माना गया है, इसी कारण से यह लोग भोग-विलास में भी लिप्त पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: शादी के बाद पलटती है इस मूलांक की किस्मत, आते हैं ये खास बदलाव
(Picture Credit: Freepik)
होती है ये खासियत
मूलांक 6 के जातक व्यवस्थित ढंग से रहना पसंद करते हैं। साथ ही ये लोग बहुत जल्दी दोस्त बनाने में भी माहिर होते हैं। शांति प्रिय होने के साथ-साथ मूलांक 6 के जातक काफी उदार भी माने जाते हैं। शुक्र ग्रह के प्रभाव से इन लोगों की संगीत और चित्रकला में काफी विशेष होती है।
यह भी पढ़ें - Numerology: अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं ये मूलांक, हर किसी को बना लेते हैं दीवाना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।