Numerology: शादी के बाद पलटती है इस मूलांक की किस्मत, आते हैं ये खास बदलाव
अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि काफी महत्व रखती है क्योंकि इसकी मदद से आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जान सकते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंको को आपस में जोड़कर मूलांक ज्ञात किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 21 तारीख को हुआ है तो ऐसे में आपका मूलांक 2+1=3 होगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। साथ ही यह भी माना गया है कि मूलांक का असर व्यक्ति के करियर से लेकर उसके स्वभाव तक पड़ता है। वहीं आप मूलांक से अपनी लव लाइफ के बारे में भी पता लगा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन-सा मूलांक है जिसको विवाह के बाद अधिक लाभ देखने को मिलता है।
कौन है वो मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 की। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है। केतु के प्रभाव से इस मूलांक के लोग अंतर्मुखी, चिंतनशील और आध्यात्मिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं। साथ ही इस मूलांक के लोग अच्छी किस्मत वाले होते हैं और यह भी कहा जाता है कि शादी के बाद इनकी किस्मत चमक जाती है।
(Picture Credit: Freepik)
शादी के बाद कैसे बदलती है किस्मत
अंक ज्योतिषियों के अनुसार, मूलांक 7 ये लोग प्रेम के मामले में दिखावा करना पसंद नहीं करते, लेकिन इनके भीतर प्रेम कूट-कूट कर भरा होता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि विवाह के बाद इन जातकों की करियर में तरक्की के योग बनने लगते हैं।
कुल मिलाकर इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतता है। इसके साथ ही यह भी माना गया है कि इन जातकों की मूलांक 2, 5 और 9 के जातकों के साथ अच्छी जोड़ी बनती है।
यह भी पढ़ें - Numerology: जून महीने में इस मूलांक वालों की बदलेगी तकदीर,पैसों की दिक्कत होगी दूर
(Picture Credit: Freepik)
होती है ये खासियत
यह अपनी बात किसी से सामने रखने से कतराते नहीं है और काफी निडर होते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति का होने के कारण यह लोग दान पुण्य आदि में काफी धन खर्च करते हैं। इसके साथ ही अगर शिक्षा की बात की जाए, तो यह लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं। यह बुद्धिमान लोगों को दोस्त बनाना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: मूलांक 1 के जातकों की इन लोगों के साथ बनती है परफेक्ट जोड़ी, सुख-दुख में देते हैं साथ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।