विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: मूलांक 1 के जातकों की इन लोगों के साथ बनती है परफेक्ट जोड़ी, सुख-दुख में देते हैं साथ

Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:29 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 01 से 9 तक मूलांक बताए गए हैं। हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी खास ग्रह से संबंध होता है जिसका प्रभाव उस मूलांक के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 1 के जातकों के लिए किस मूलांक के लोग बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं।

Hero Image
Numerology मूलांक 1 के लिए कौन-सा मूलांक बनता है बेस्ट पार्टनर?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मूलांक से संबंधित ग्रह का असर उस मूलांक के जातकों पर भी पड़ता है। आप अपनी जन्मतिथि से मूलांक पता कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 26 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2+6=8 होगा। 

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मूलांक 1 की खासियत

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं। सूर्य देव के प्रभाव से इन लोगों में भरपूर ऊर्जा और आत्मविश्वास पाया जाता है।

इनके साथ अच्छी बनती है जोड़ी

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 के जातकों के लिए मूलांक 2 के लोग काफी अच्छे पार्टनर साबित हो सकते हैं। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 माना जाता है और इस मूलांक के ग्रह स्वामी चंद्रमा है। ऐसे में इस मूलांक के लोग शांत, भावुक और कल्पनाशील होते हैं। मूलांक 1 और 2 के जातक मिलकर एक-दूसरे को लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते हैं।

(Picture Credit: Freepik)

एक-दूसरे का रखते हैं ख्याल

इसके साथ ही मूलांक 1 और मूलांक 5 के जातकों की भी अच्छी जोड़ी बनती है। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं, ऐसे में ये जातक बुद्धिमान, साहसी और कर्मशील होते हैं। अगर इस दोनों मूलांक की जोड़ी बन जाए, तो यह एक-दूसरे की इच्छाओं का ख्याल रखते हैं।

यह भी पढ़ें - Numerology: इमोशनल होते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव के कारण बढ़ जाती हैं दिक्कतें

इस मूलांक से हो सकती है खटपट

अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक 1 के जातक यदि मूलांक 6 के जातकों से दोस्ती या प्रेम संबंध रखते हैं, तो उन्हें मतभेद की स्थिति का सामना करना पड़ता है। मूलांक 6 के जातक वह होते हैं, जिनका जन्म किसी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ होता है। इस मूलांक के जातक शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं।

ऐसे में यह लोग भोग-विलास, फैशन आदि में ज्यादा रूचि होती है। वहीं मूलांक 1 की बात करें, तो इन्हें नेतृत्व करना और कोई उपलब्धि हासिल करना पसंद होता है। इस प्रकार इन दोनों मूलांक की प्राथमिकताएं अलग-अलग होती है और इनके बीच टकराव की स्थिति बन सकती है।

इस मूलांक से भी बनाएं दूरी

अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक 1 के जातकों के लिए मूलांक 8 के जातक भी एक अच्छे पार्टनर साबित नहीं होते। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 8, 17 और 26 तारीख हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के स्वामी शनि ग्रह होते हैं। शनि के प्रभाव से यह जातक कर्मठ और गंभीर होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और सूर्य का आपस में शत्रुता का भाव है। ऐसे में मूलांक 1 और 8 के जातकों की आपस में नहीं बनती।

यह भी पढ़ें - Numerology: जून महीने में इस मूलांक वालों की बदलेगी तकदीर,पैसों की दिक्कत होगी दूर

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।