Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं ये मूलांक, हर किसी को बना लेते हैं दीवाना

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:26 PM (IST)

    अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि आप अपने मूलांक से करियर से लेकर स्वभाव तक के बारे में जान सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मूलांक (Numerology Prediction) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी हाजिरजवाबी से सभी लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं।

    Hero Image
    Numerology Prediction in hindi (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का विशेष महत्व माना गया है, जो 1 से 9 तक होते हैं। हर मूलांक का कोई-न-कोई ग्रह स्वामी भी होता है, जिसका उस मूलांक के जातक पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको तीन ऐसे मूलांक के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खासियतों के चलते लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होते हैं निडर और साहसी

    मूलांक 1 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ हो। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं, जो जीवन शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं। सूर्य देव के प्रभाव से इन लोगों में भरपूर ऊर्जा और आत्मविश्वास पाया जाता है। ये लोग महत्वाकांक्षी और आकर्षक होने के साथ-साथ निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं। इनकी इसी खूबियों के कारण लोग इनकी ओर आकर्षित होते हैं।

    चुनौती का डटकर करते हैं सामना

    अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 माना जाता है। इन मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं, जो ज्ञान और बुद्धि के प्रतीक हैं। ऐसे में लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और जीवन में आई हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं। साथ ही यह लोग हाजिरजवाब भी होते हैं, जिससे लोग इनकी ओर आकर्षित होते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: मूलांक 1 के जातकों की इन लोगों के साथ बनती है परफेक्ट जोड़ी, सुख-दुख में देते हैं साथ

    अपनी शर्तों पर जीते हैं

    (Picture Credit: Freepik)

    जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। इस अंक के ग्रह स्वामी केतु हैं, जिस कारण इस मूलांक पर केतु का प्रभाव देखा जाता है। इस मूलांक के लोग अंतर्मुखी होने के साथ-साथ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के भी होते हैं।

    चिंतनशील होने के कारण यह लोग किसी भी विषय के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं। इनके साथ ही इनमें अपनी शर्तों पर जीवन जीने का गुण भी पाया जाता है। इनकी इन्हीं खासियतों के चलते लोग इन्हें पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: शादी के बाद पलटती है इस मूलांक की किस्मत, आते हैं ये खास बदलाव

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner