Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: रानी-महारानी की तरह जीती हैं इस मूलांक की लड़कियां, नहीं होती धन-दौलत की कोई कमी

    1 से लेकर 9 तक हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से माना गया है जिसका प्रभाव उस मूलांक के जातक पर भी पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-से मूलांक की लड़कियां लग्जरी लाइफ जीती हैं। चलिए जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी और भी कुछ खासियतें।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    Numerology prediction in hindi (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि को विशेष महत्व दिया गया है। आप इसकी सहायता से अपने करियर से लेकर लव लाइफ तक के बारे में पता लगा सकते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक पता किया जा सकता है। जैसे अगर आपका जन्म किसी महीने की 13 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1+3=4 होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावुक होती हैं ये लड़कियां

    हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 की लड़कियों की। जिनका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी चंद्रमा हैं, जिसके प्रभाव से इस मूलांक की लड़कियां बहुत ही भावुक, संवेदनशील और शांत स्वभाव की होती हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक की लड़कियां लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं।  

    (Picture Credit: Freepik)

    मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा

    मूलांक 2 की लड़कियां काफी क्रिएटिव और बुद्धिमान भी होती हैं। इनके अंदर सोचने की गजब की क्षमता होती है और यह पैसे कमाने में भी माहिर होती हैं। इनके इन्हीं सब गुणों के कारण इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

    अपने पैसों से यह लग्जरी लाइफ जीने के साथ-साथ अच्छी खासी सेविंग भी कर लेती हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो मूलांक 2 कि लड़कियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे इन्हें धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

    यह भी पढ़ें - Numerology: सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लेकर पैदा होते हैं इस मूलांक के लोग

    (Picture Credit: Freepik)

    होते हैं ये शौक

    मूलांक 2 की लड़कियां ऐशो-आराम की जिंदगी जीना पसंद करती हैं। यह सुंदर कपड़ों, जूलरी, और लग्जरी चीजों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाती हैं। साथ ही इनका बैंक बैलेंस भी अच्छा होता है, जिससे यह अपने सभी शौक पूरे करती हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि खूब खर्च करने के बाद भी भी इनके पास अच्छी-खासी बचत भी कर लेती हैं। कुल-मिलाकर सुख-सुविधा के साथ यह लड़कियां शानदार जीवन जीती हैं।

    यह भी पढ़ें -  Numerology: अच्छे स्वभाव की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, आसपास बिखेरती हैं खुशियां

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।