Numerology: अच्छे स्वभाव की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, आसपास बिखेरती हैं खुशियां
व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक (Mulank Prediction) पता किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर किसी जातक का जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 01 माना जाएगा क्योंकि 0 और 01 को जोड़ने पर 01 प्राप्त होता है। अंक ज्योतिष में हर मूलांक का अपना एक खास महत्व माना गया है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके भविष्य तक के बारे में कुछ बातें पता लगाई जा सकती हैं। अंक ज्योतिष मुख्य रूप से व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है और वह जहां जाती हैं, वहां खुशियां फैलाती हैं।
कौन है लकी मूलांक
आज हम बात करने जा रहे हैं मूलांक 02 की। जिस जातक का जन्म किसी महीने की 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 02 माना जाएगा। इस मूलांक के ग्रह स्वामी च्रंद देव माने गए हैं, जिस कारण इसका स्वभाव काफी शांत होता है।
(Picture Credit: Freepik)
कैसा होता है स्वभाव
मूलांक 02 की लड़कियों का स्वभाव लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ये जल्द ही दूसरों को अपना दोस्त बना लेती हैं। साथ ही इनके आसपास के लोग भी इनसे खुश रहते हैं। मूलांक 02 की महिलाएं सरल होने के साथ-साथ बेहद भावुक भी होती हैं। ये लोगों से बहुत ही प्यार से बात करती हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology Horoscope 2025: मूलांक 02 के लिए अवसर से भरा रहेगा नया साल, इन बातों का रखें ध्यान
(Picture Credit: Freepik)
मिलता है खूब प्यार
मूलांक 02 की केयरिंग पर्सनालिटी के कारण ये अपने पार्टनर की हर जरूरत का ध्यान रखती हैं। इनकी इसी आदत के चलते इन्हें अपने पार्टनर का भरपूर प्यार मिलता है। ये अपने अच्छे स्वभाव के कारण किसी का भी दिल जीतने में माहिर होती हैं।
बनती हैं अच्छी बहू
मूलांक 2 वाली लड़कियां अपने शांत स्वभाव और धैर्य के कारण एक अच्छी पार्टनर और अच्छी बहू भी साबित होती हैं। ये परिवार के सभी लोगों को साथ लेकर चलती हैं और सभी को खुश रखने की कोशिश करती हैं। इनका नेचर शांतिप्रिय होता है, जिस कारण ये घर में भी शांति का माहौल पसंद करती हैं।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल को सुलाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफल होगी पूजा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।