Numerology Predictions: इस मूलांक के लोग घूमते हैं दुनिया, पूरी करते हैं हर ख्वाहिश

Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:30 PM (IST)

अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से 9 तक मूलांक विशेष महत्व रखते हैं। मूलांक से व्यक्ति के करियर और स्वभाव के बारे में भी जाना जा सकता है। साथ ही मूलांक से लव लाइफ के बारे में भी जाना जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो घूमने का शौकीन होता है।

Hero Image
Numerology prediction अपना हर शौक पूरा करते हैं ये मूलांक।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। व्यक्ति की जन्मतिथि से आप उसके जीवन की कई बातों का पता लगा सकते हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंको को आपस में जोड़कर मूलांक पता किया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति का जन्म 24 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में आपका मूलांक 2+4=6 होगा।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से भी होता है, जिसका प्रभाव उस मूलांक के जातक पर पड़ता है। आज हम आपको बुध ग्रह से प्रभावित मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं।

घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन

आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 5 के बारे में। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। इस मूलांक ग्रह स्वामी बुध हैं, जो बुद्धि, तर्क और संवाद कौशल के सूचक हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के जातकों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है, इसलिए यह लोग खूब यात्रा करते हैं। इसके साथ ही यह लोग जिज्ञासु, मिलनसार और उत्साही स्वभाव वाले होते हैं।

होती है ये खासियत

बुध देव के प्रभाव के कारण मूलांक 5 के लोग बुद्धिमान होते हैं। साथ ही यह लोग बहुत साहसी तथा मेहनती भी होते हैं। ये जातक जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और परिस्थितियों के अनुसार, खुद को ढाल लेते हैं। ये लोग नई-नई चीजें सीखना पसंद करते हैं और मल्टीटास्किंग में भी निपुण होते हैं। इन लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि ये लोग समय के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें - Numerology: अपने आगे किसी की नहीं चलने देते इस मूलांक के लोग, होते हैं बहुत जिद्दी

पूरी करते हैं हर इच्छा

अपने तेज दिमाग और संवाद कुशलता के कारण लोग इनके व्यक्तित्व की ओर आकर्षित होते हैं। यही कारण है कि मूलांक 5 के लोगों को आसानी से दोस्त बन जाते हैं। साथ ही इन लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि यह लोग जो भी इच्छा करते हैं, उसे पूरा करके ही रहते हैं, चाहे उसमें कितना ही समय क्यों न लगे।

यह भी पढ़ें - Numerology: मूलांक 8 के लिए बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।