Numerology: मूलांक 8 के लिए बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं जिनका प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर भी पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो मूलांक 8 के जातकों के लिए मूलांक अच्छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में पता लगाया जा सकता है। व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंको को आपस में जोड़कर मूलांक पता किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति का जन्म 26 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में उसका मूलांक 2+6=8 होगा।
किसका होता है मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 माना जाता है। इस मूलांक के संबंध शनि ग्रह से माना गया है। ऐसे में इस मूलांक के लोग कर्म, अनुशासन और न्याय प्रिय होते हैं। वहीं जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं। ये लोग ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। इन दोनों मूलांक आपस में अच्छी बनती हैं।
(Picture Credit: Freepik)
ये साबित होते हैं बेस्ट पार्टनर
अंक ज्योतिष में माना गया है कि मूलांक 8 के जातकों के लिए मूलांक 2 के जातक अच्छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं। जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। इस मूलांक का संबंध चंद्रमा से माना गया है। ऐसे में इस मूलांक के लोग बहुत ही भावुक और शांत स्वभाव के होते हैं। मूलांक 8 के जातकों के साथ इनकी अच्छी बनती हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं ये मूलांक, हर किसी को बना लेते हैं दीवाना
(Picture Credit: Freepik)
ये भी बनते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर
मूलांक 4 और 5 भी मूलांक 8 वालों लोगों के लिए अच्छे पार्टनर माने गए हैं। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है, जिसका संबंध राहु ग्रह से है। अंक ज्योतिष शास्त्र में इस मूलांक के जातकों को बहुत ही मेहनती माना गया है। वहीं मूलांक 5 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म 5,14 या फिर 23 तारीख हुआ होता है। इन मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं। जिस कारण इस मूलांक के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: अपने आगे किसी की नहीं चलने देते इस मूलांक के लोग, होते हैं बहुत जिद्दी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।