Numerology: अपने आगे किसी की नहीं चलने देते इस मूलांक के लोग, होते हैं बहुत जिद्दी
अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का विशेष महत्व है जो व्यक्ति की जन्मतिथि से पता लगाया जाता है। इसकी मदद से आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जान सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही जिद्दी किस्म के होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में एक से लेकर 1 से 9 तक मूलांक बताए गए हैं। व्यक्ति की जन्म की तारीख से मूलांक ज्ञात किया जाता है। जन्म की तारीख के अंको को आपस में जोड़ा जाए, तो इससे मूलांक ज्ञात किया जाता है। उदाहरण के तौर लिए अगर किसी व्यक्ति का जन्म 11 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में आपका मूलांक 2 होगा, क्योंकि 1+1=2 होता है।
अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक का असर व्यक्ति के करियर से लेकर उसके स्वभाव पर भी पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह कौन-सा मूलांक है जिसपर राहु का प्रभाव देखने को मिलता है।
बहस में नहीं जीतने देते
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 4 की। जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 को होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। इन मूलांक का ग्रह राहु है, जिसका प्रभाव इस मूलांक के लोगों के स्वभाव पर भी पड़ता है। ये लोग काफी जिद्दी होते हैं और अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं। साथ ही किसी को बहस में जीतने नहीं देते।
(Picture Credit: Freepik)
कैसी होती है लव लाइफ
मूलांक 4 के जातक काफी इमोशनल भी होते हैं और छोटी-सी बात को भी दिल से लगाकर बैठ जाते हैं। इन लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये लोग अपने पार्टनर के प्रति बहुत वफादार होते हैं। साथ ही इनका स्वभाव थोड़ा गंभीर भी होता है।
यह भी पढ़ें - Lord Shiv: भगवान शिव को बहुत प्रिय होते हैं ये लोग, हमेशा बनी रहती है कृपा
(Picture Credit: Freepik)
होती है ये खासियत
मूलांक 4 के जातकों के स्वभाव की बात करें, तो यह काफी खुशमिजाज और साहसी होते हैं। यह किसी भी तरह का रिस्क लेने से नहीं डरते। कड़ी मेहनत करके ये लोग जीवन में बड़ी सफलता भी हासिल कर लेते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र में इस मूलांक को क्रांतिकारी भी माना गया है। ये लोग कम ही दोस्त बनाते हैं, लेकिन उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हालांकि दोस्तों से इन्हें उतना लाभ नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़ें - Jupiter Rise in Gemini: 9 जुलाई को उदित होंगे देवगुरु बृहस्पति, धनलक्ष्मी राजयोग से इन राशियों को होगा लाभ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।