Numerology: पढ़-लिखकर बड़े अफसर बनते हैं इस मूलांक के जातक, डटकर करते हैं हर मुश्किल का सामना
व्यक्ति के जन्म की तारीख से यह जाना जा सकता है कि उसका स्वभाव कैसा है या भाई आगे चलकर वह किस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म की तारीख का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में जानेंगे जो पढ़ने-लिखने में काफी होशियार होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से होता है। ऐसे में उस ग्रह का प्रभाव उस मूलांक के जातक पर भी पड़ता है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मूलांक के जातकों की, जो पढ़ने-लिखने में काफी होशियार होते हैं और अपनी इसी क्षमता के कारण जीवन में काफी सफलता भी हासिल करते हैं। इस मूलांक के जातक बड़े अफसर भी बनते हैं। चलिए जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी अन्य खासियतें।
होते हैं बहुत ही होशियार
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 3 (Mulank 3) के जातकों की। अंक ज्योतिष की मानें तो, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है, उसका मूलांक 3 होता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी गुरु (बृहस्पति) हैं, जो ज्ञान, धर्म और बुद्धिमत्ता का प्रतीक के रूप में देखे जाते हैं।
गुरु ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक के जातक काफी बुद्धिमान होते हैं और इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये लोग अपनी मेहनत के दम पर बड़े-बड़े अधिकारी बनते हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता
मूलांक 3 के जातक बुद्धिमान होने के साथ-साथ काफी महत्वाकांक्षी और रचनात्मक भी होते हैं। साथ ही यह लोग स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर भी होते हैं। यह जातक शिक्षा, प्रशासन और कला आदि क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सफलता हासिल करते हैं। गुरु ग्रह के प्रभाव से यह लोग अच्छे अधिवक्ता भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं इस मूलांक के लोग, जल्दी नहीं ले पाते कोई भी फैसला
मूलांक 3 की खासियत
मूलांक 3 के जातक किसी भी मुश्किल का डटकर सामना करते हैं। साथ ही इनमें यह भी खासियत पाई जाती है कि यह लोग जिस कार्य को करने की ठान लेते है, उसे पूरा करके ही मानते हैं। यह लोग खुद को परिस्थिति के अनुसार, ढालने की भी क्षमता रखते हैं। मूलांक 3 के जातक अपने जीवन में बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्राप्त भी कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख को जन्मी लड़कियां ससुराल के लिए होती हैं लकी, बिखेरती हैं खुशियां
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।