Weekly Health Horoscope 05 to 11 November 2023: इस राशियों को पुरानी बीमारी से मिलेगी राहत, पढ़िए राशिफल
Weekly Health Horoscope 05 November to 11 November 2023 नवंबर माह का नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है। 05 नवंबर से 11 नवंबर तक का यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कुछ राशियों को इस सप्ताह पुरानी चली आ रही बीमारी से राहत मिल सकती है तो वहीं कुछ राशियों को दवाइयों पर अधिक खर्च करना पड़ेगा। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल।
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Weekly Health Horoscope 05 November to 11 November 2023: 05 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, कुछ राशियों को स्वास्थ्य में राहत बड़ी मिल सकती है, तो वहीं कुछ राशियों को स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा से जानते हैं कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी राशियों के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है।
मेष साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Aries Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। बहुत समय से स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस सप्ताह उसमें बड़ी राहत मिलेगी। अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। मौसम के हिसाब से संभल कर चलें। पत्नी आदि के स्वास्थ्य में इस सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।
वृषभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Taurus Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह परिवार में किसी का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे। मौसमी बीमारियों की चपेट में इस सप्ताह आप और आपका परिवार आ सकता है। खानपान पर नियंत्रण रखें। बाहर यात्रा आदि पर जाएं, तो सावधानी बरतें।
मिथुन साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Gemini Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आप संभाल कर रहें, नहीं तो किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। मौसमी बीमारियों के चलते बाहर के खानपान पर नियंत्रण रखें, व बच्चों आदि के स्वास्थ्य पर निगाह बनाए रखें।
कर्क साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Cancer Weekly Health Horoscope)
इस सप्ताह आप किसी बड़ी बीमारी से निजात पा सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई। पड़ेगा साथ ही परिवार में सभी का स्वास्थ्य लगभग ठीक रहेगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, व्यायाम योग का सहारा लें।
सिंह साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Leo Weekly Health Horoscope)
यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए अच्छा रहने वाला है। बहुत समय से चले आ रहे खराब स्वास्थ्य से आपको निजात मिलेगी। साथ ही आप स्वास्थ्य में काफी लाभ महसूस करेंगे। इस सप्ताह अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान रखें, मौसमी समय का ध्यान रखें।
कन्या साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Virgo Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहेगा। परिवार में चल रहे अपनों के स्वास्थ्य में भी आपको लाभ महसूस होगा। आपके लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। मौसम के हिसाब से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Libra Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य को लेकर यह महीना आप किसी मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, जिससे आपके बजट पर भी काफी असर पड़ेगा। आपका इस महीने का बजट गड़बड़ा सकता है। परिवार में किसी अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य का वरना आपके लिए बहुत परेशानी खड़ा कर सकता है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. मौसम से बचकर रहें।
वृश्चिक साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Scorpio Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा। आप मौसमी बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
धनु साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Sagittarius Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य को लेकर यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा। बाहर की यात्रा आदि पर जाएं, तो खाने-पीने का ध्यान रखें। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है, लेकिन बड़ी बीमारी से सप्ताह आपको राहत रहेगी।
मकर साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Capricorn Weekly Health Horoscope)
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसमी बीमारियों के चलते आप और आपका परिवार परेशान रह सकता है, जिस कारण धन खर्च होगा। जिससे आर्थिक स्थिति में भी इस सप्ताह आपको परेशानी महसूस होगी।
कुंभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Aquarius Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आप गंभीर रहें, नहीं तो आपका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है। मौसमी बीमारियों के चलते आप कोई पुरानी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं, जिस कारण आपका स्वास्थ्य तो बिगड़ेगा ही, साथ ही आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर दिखाई देगा।
मीन साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Pisces Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आप मुक्त रहेंगे। सुबह जल्दी उठना योग आदि करना आपके लिए ठीक रहेगा।
डिस्क्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।