Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Finance Horoscope September 2025: नेटवर्किंग से आय के नए अवसर मिल सकते हैं, पढ़ें वित्त राशिफल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    यह महीना वित्त के मामले में धनु से मीन राशि के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। नेटवर्किंग और समूह गतिविधियों पर खर्च कर सकते हैं। इसलिए बजट पर नियंत्रण करने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं धनु से मीन राशि (September Finance Horoscope 2025) तक का मासिक वित्त राशिफल।

    Hero Image
    Monthly Finance Horoscope September 2025: मासिक वित्त राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मासिक वित्त राशिफल के अनुसार, मकर राशि वालों को प्रोजेक्ट लीड करने और काम सुधारने का अवसर मिल सकता है, जबकि मीन राशि के जातकों के खर्च बढ़ सकते हैं। ऐसे में आइए धनु से मीन राशि (Monthly Finance Horoscope) का मासिक वित्त राशिफल पढ़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त – धनु मासिक राशिफल (1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025)

    वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी लेकिन सावधानी जरूरी है। पहले पखवाड़े में शिक्षा, यात्रा या कौशल-विकास में निवेश लाभकारी रहेगा। 14 सितम्बर तक कर्क राशि में शुक्र देव पारिवारिक सहयोग या साझा संसाधनों से लाभ देंगे। 15 सितम्बर से सिंह राशि में शुक्र देव का गोचर आपके सामाजिक प्रभाव से अवसर या आमंत्रण ला सकता है, जिससे आर्थिक लाभ भी संभव है।

    लेकिन खर्च भी सामाजिक मेलजोल और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं। तुला राशि में मंगल देव नेटवर्किंग और समूह गतिविधियों पर खर्च करवा सकते हैं। इसलिए बजट पर नियंत्रण रखना जरूरी है।

    करियर – मकर मासिक राशिफल (1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025)

    करियर इस महीने का मुख्य विषय रहेगा। पहले पखवाड़े में संगठन, योजना और चल रहे प्रोजेक्ट्स को व्यवस्थित करने का समय है। सूर्य और बुध सिंह राशि में रहकर रणनीति और निर्णय क्षमता को मजबूत करेंगे। मंगल कन्या राशि में रहकर कार्यों को पूरा करने और समस्याओं का समाधान करने में ऊर्जा देगा। मध्य माह के बाद सूर्य और बुध कन्या राशि में और मंगल तुला राशि में रहेंगे। इससे सहयोग, वार्तालाप और टीमवर्क पर जोर रहेगा।

    आपको प्रोजेक्ट लीड करने या कार्यप्रवाह सुधारने का अवसर मिलेगा। यदि अनुशासन बनाए रखें और विवादों से बचें, तो पेशेवर पहचान और सफलता संभव है।

    वित्त – कुंभ मासिक राशिफल (1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025)

    आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर रह सकती है। कुंभ मासिक राशिफल बताता है कि सावधानीपूर्वक योजना से लाभ होगा। सितम्बर की शुरुआत बचत, निवेश और संसाधनों के प्रबंधन के लिए अनुकूल है। कर्क राशि में स्थित शुक्र संयुक्त वित्त और पारिवारिक सहयोग से मदद देंगे। प्रोफेशनल बोनस भी मिल सकता है।

    15 सितम्बर को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इससे सामाजिक आयोजनों या प्रोफेशनल नेटवर्किंग से आय के अवसर मिल सकते हैं, परंतु कुछ छोटे खर्च भी होंगे। जोखिम भरे निवेश या आवेगपूर्ण खरीदारी से बचें। दीर्घकालिक योजना से वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी।

    वित्त – मीन मासिक राशिफल (1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025)

    वित्त सामान्य रूप से स्थिर रहेगा लेकिन सतर्कता जरूरी है। सितम्बर का पहला भाग बचत, बजट बनाने और लंबित देनदारियों को निपटाने के लिए अनुकूल है। कर्क राशि में शुक्र देव परिवार या साझे संसाधनों से लाभ देंगे। 15 सितम्बर के बाद सिंह राशि में शुक्र देव सामाजिक संबंधों या व्यक्तिगत आकर्षण से आय के अवसर ला सकते हैं, लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं।

    तुला राशि में मंगल देव साझा निवेश या समूह व्यय में सावधानी का संकेत देते हैं। अल्पकालिक लाभ की बजाय दीर्घकालिक सुरक्षा पर ध्यान दें।

    यह भी पढ़ें: Weekly Finance Horoscope 1 to 7 September 2025: मकर वालों को मिलेंगे इनकम बढ़ाने के मौके

    यह भी पढ़ें: Weekly Finance Horoscope 1 to 7 September 2025: जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें मेष वाले, मानें ये सलाह

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, प्रतिक्रिया हेतु लिखें: hello@astropatri.com।