Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Career Horoscope 1 to 7 September 2025: फोकस्ड और डिसिप्लिन्ड रहेंगे, पढ़ें करियर राशिफल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    करियर राशिफल के अनुसार इस हफ्ते करियर प्रगति अनुशासन और क्रिएटिविटी के बैलेंस पर निर्भर करेगी। हालांकि टीमवर्क सहयोग और साझेदारी से काम में सफलता मिलेगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं धनु से मीन राशि ( Weekly Career Horoscope 1 to 7 September 2025) तक का साप्ताहिक करियर राशिफल।

    Hero Image
    Weekly Career Horoscope 1 to 7 September 2025: साप्ताहिक करियर राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। साप्ताहिक करियर राशिफल के अनुसार, कुछ राशि को इस हफ्ते करियर को टीमवर्क और पर्सनल पहल दोनों से बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पेंडिंग काम निपटाने, नए गोल सेट करने और लंबी अवधि की सफलता की प्लानिंग करने की सलाह दी जा रही है, तो आइए धनु से मीन राशि (Weekly Career Horoscope 1 to 7 September 2025) का साप्ताहिक करियर राशिफल पढ़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनु साप्ताहिक राशिफल: करियर (1 सितम्बर – 7 सितम्बर)

    इस सप्ताह करियर में अच्छी प्रगति होगी लेकिन उत्साह और अनुशासन का संतुलन जरूरी है। 1 से 3 सितम्बर तक चंद्रमा धनु राशि में रहेगा जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और नए प्रोजेक्ट या क्रिएटिव पहल की संभावना बनेगी। नेटवर्किंग, विचार प्रस्तुत करना और नेतृत्व लेना लाभकारी रहेगा। 4 और 5 सितम्बर को चंद्रमा मकर राशि में रहेगा जिससे लंबित कार्य पूरे करने और डेडलाइन पूरी करने पर ध्यान देना होगा।

    6 और 7 सितम्बर को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा, जिससे टीमवर्क, सहयोग और साझेदारी में सफलता मिलेगी। सिंह राशि में सूर्य और बुध संचार व निर्णय क्षमता को मजबूत करेंगे। मंगलदेव कन्या राशि में रहकर कार्य को व्यवस्थित और सटीक बनाएंगे।

    मकर साप्ताहिक राशिफल: करियर (1 सितम्बर – 7 सितम्बर)

    इस हफ्ते करियर प्रगति आपके अनुशासन और क्रिएटिविटी के बैलेंस पर निर्भर करेगी। 1 से 3 सितम्बर तक जब चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, तो नेटवर्किंग, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी। 4 और 5 सितम्बर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे आप ज्यादा फोकस्ड और डिसिप्लिन्ड रहेंगे। पेंडिंग काम निपटाने, नए गोल सेट करने और लंबी अवधि की सफलता की प्लानिंग के लिए यह समय शानदार रहेगा। 6 और 7 सितम्बर को चंद्रदेव कुम्भ राशि में रहेंगे, जिससे टीमवर्क और प्रोफेशनल कोलैबोरेशन पर जोर रहेगा। मंगलदेव कन्या राशि में डिटेल्ड वर्क में मदद करेंगे।

    सूर्यदेव और बुधदेव सिंह राशि में रहकर लीडरशिप और कम्युनिकेशन को बेहतर बनाएंगे। शनि देव वक्री होने के कारण मैनेजमेंट और अथॉरिटी से जुड़े मामलों में धैर्य जरूरी रहेगा।

    कुंभ साप्ताहिक राशिफल: करियर (1 सितम्बर – 7 सितम्बर)

    इस हफ्ते आपके करियर को टीमवर्क और आपकी पर्सनल पहल दोनों से बढ़ावा मिलेगा। 1 से 3 सितम्बर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जो नेटवर्किंग, आइडियाज और ब्रेनस्टॉर्मिंग के लिए बढ़िया है। प्रोजेक्ट पिच करना और टीमवर्क में सहयोग करना फायदे का रहेगा। 4 और 5 सितम्बर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे आपको डेडलाइन, अनुशासित प्लानिंग और सीनियर्स से डिप्लोमैटिक तरीके से पेश आने पर ध्यान देना होगा। 6 और 7 सितम्बर को चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जिससे आपकी लीडरशिप और इनोवेटिव आइडियाज आपको सामने ला सकते हैं। मंगलदेव कन्या राशि में रहकर डिटेल्स पर फोकस कराएंगे।

    सूर्यदेव और बुधदेव सिंह राशि में रहकर पार्टनरशिप और टीमवर्क पर फोकस करेंगे। शनि देव वक्री रहकर ओवरकमिटमेंट से बचने की सलाह देंगे।

    मीन साप्ताहिक राशिफल: करियर (1 सितम्बर – 7 सितम्बर 2025)

    इस हफ्ते करियर में धीरे-धीरे अच्छे मौके सामने आएंगे। 1 से 3 सितम्बर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे आपके काम की पहचान, पब्लिक इमेज और लीडरशिप के अवसर बनेंगे। 4 से 5 सितम्बर तक चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे टीमवर्क और सहकर्मियों के साथ तालमेल से प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। 6 से 7 सितम्बर तक चंद्रदेव कुम्भ राशि में रहेंगे, जो आपको करियर की दिशा पर गहराई से सोचने का मौका देंगे।

    मंगलदेव कन्या राशि में रहकर पार्टनरशिप को मज़बूत करेंगे। सूर्यदेव और बुधदेव सिंह राशि में रहकर आपके दैनिक कार्यों को व्यवस्थित करने में मदद करेंगे। शनि देव वक्री हैं, इसलिए रिज़ल्ट भले देर से मिले, पर लंबे समय तक टिकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Pisces Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025: इस सप्ताह परिवार से मिलेगा अच्छा सपोर्ट, पढ़ें राशिफल

    यह भी पढ़ें- Scorpio Weekly Horoscope 01 To 07 September 2025: सोच-समझकर प्लान बनाएं, पढ़ें राशिफल

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com।