Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश: पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ पुलिस में शिकायत, काफिले से टक्कर के बाद शख्स की मौत के मामले में फंसे

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 11:15 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की गाड़ी से हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब रेड्डी पालनाडु में एक पूर्व YSRCP नेता के घर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर जगनमोहन रेड्डी, उनके ड्राइवर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि मृतक उनके काफिले के बीच आ गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी। फाइल फोटो

    पीटीआई, गुंटूर (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP के चीफ जगनमोहन रेड्डी (Former CM Jagan Mohan Reddy) पर सड़क हादसे का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, पालनाडु में रेन्तापल्ला गांव की तरफ जाते हुए जगनमोहन रेड्डी की गाड़ी से एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंटूर के एसपी सतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को एक वृद्ध व्यक्ति सिंगैया का एक्सीडेंट हो गया था। वो बुरी तरह से घायल था और उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Bypoll Results 2025 Live: गुजरात में बीजेपी को मिली बढ़त, लुधियाना वेस्ट में AAP आगे; पढ़ें उपचुनाव पर ताजा अपडेट

    पूर्व YSRCP नेता के घर जा रहे थे जगन रेड्डी

    पुलिस के अनुसार, YSRCP के एक नेता ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार ने पूर्व सीएम को बुलावा भेजा था। इसी कड़ी में जगनमोहन रेड्डी रेन्तापल्ला स्थित उस नेता के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी से सिंगैया का एक्सीडेंट हो गया।

    पुलिस ने कहा-

    जगनमोहन रेड्डी की गाड़ी एटुकुरु बाईपास से गुजरी। इसी दौरान सिंगैया उनकी गाड़ी के नीचे आ गया। पुलिस ने पूरे मामले के सबूत जुटा लिए हैं।

    मृतक की पत्नी ने दर्ज की शिकायत

    मृतक की पत्नी चीली लुरधु मेरी ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन समेत सभी तरह के सबूत जुटाए। इनमें साफ देखा जा सकता है कि मृतक पूर्व सीएम के काफिले के बीच में आ गया था, जिसके कारण यह हादसा हो गया।

    शिकायत में कई बड़े नाम

    पुलिस ने पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के अलावा उनके ड्राइवर रमन्ना रेड्डी, पर्सनल असिस्टेंट के नागेश्वर रेड्डी और वरिष्ठ YSRCP वाई.वी सुब्बारेड्डी, पूर्व विधायक पेरनी वेंकटरामैया और पूर्व मंत्री विदादला रजनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ के पीछे छिपे थे पहलगाम के आतंकी, स्थानीय मददगारों ने की थी रहने-खाने की व्यवस्था; गद्दारों ने खोले राज

    comedy show banner
    comedy show banner