Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इंटरनेट डेटा की बचत ही नहीं, तेज ब्राउजिंग के साथ ‘ओपेरा मिनी’ पर पाएं ये 5 और फायदे

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 04:11 PM (IST)

    स्मार्टफोन के लिए सबसे पॉपुलर सर्चिंग ब्राउजर है ‘ओपेरा मिनी’. यह न केवल सबसे तेज वेब ब्राउजर है बल्कि इससे डेटा की भी बचत होती है.

    सोचिए, सड़क पर चलते हुए कोई बुजुर्ग आपसे किसी जगह के बारे में पूछते हैं, लेकिन वो जगह आपको भी नहीं पता. आप अपने मोबाइल पर उस जगह का मैप देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन आपका सर्चिंग ब्राउजर इतना स्लो है कि खुलने का नाम ही नहीं लेता. उस वक्त शायद आपको लगता होगा कि स्टाइलिश मोबाइल और 3जी इंटरनेट का भी कोई फायदा नहीं है जब मोबाइल में ब्राउजर ही स्लो चलने लगे.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन डिजिटलाइजेशन के इस दौर में आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है. स्मार्टफोन के लिए सबसे पॉपुलर सर्चिंग ब्राउजर है ‘ओपेरा मिनी’. यह न केवल सबसे तेज वेब ब्राउजर है बल्कि इससे डेटा की भी बचत होती है. आइए जानते हैं ‘मिनी ओपेरा’ के 5 फायदे...

    1. अपनी भाषा में करें ब्राउजिंग
    कई यूजर्स अपनी भाषा में ब्राउज करना पसंद करते हैं. ओपेरा मिनी में 90 से अधिक अंतरराष्ट्रीय भाषाएं हैं और सबसे खास बात यह है कि इसमें 13 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं. भारतीय भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. साथ ही, अगर आप इंग्लिश की जगह अपनी भाषा में न्यूज पढ़ना पसंद करते हो, तो ओपेरा मिनी आपके लिए सबसे अच्छा वेब ब्राउजर है.

    2. ‘ओपेरा मिनी’ है गूगल क्रोम और यूसी ब्राउजर से कई गुना तेज
    ओपेरा मिनी स्मार्टफोन के लिए सबसे तेज ब्राउजर है. हाल ही में किये गए टेस्ट के मुताबिक ओपेरा मिनी गूगल क्रोम की तुलना में 72% और यूसी ब्राउजर की तुलना में 64% तेज है. ओपेरा मिनी ब्राउजर में फेसबुक और क्रिकबज्ज जैसी लोकप्रिय वेबसाइट दुगनी तेजी से खुल जाती हैं. इसमें हम तेजी से वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं.

    3. विज्ञापन करें ब्लॉक और बढ़ाइए ब्राउजिंग स्पीड
    ऑनलाइन आर्टिकल पढ़ने के दौरान स्मार्टफोन के पूरे स्क्रीन पर छा जाने वाले विज्ञापन से हमे परेशानी होती है, लेकिन यदि आप ओपेरा मिनी के यूजर हैं, तो आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हाल ही में ओपेरा मिनी में फ्री एड-ब्लॉकर की सुविधा दी गयी है जिससे एक क्लिक पर आपको इन विज्ञापनों से छुटकारा मिल सकता है. एड-ब्लॉकर को इनेबल करके आप 40% तक अधिक तेजी से वेबपेज को लोड कर सकते हैं. यह आपके मोबाइल के 14% अतिरिक्त डेटा की भी बचत करता है.

    4. कम बफरिंग के साथ देखें वीडियो
    ओपेरा मिनी के ‘वीडियो बूस्ट’ फीचर से ऑनलाइन वीडियो कम्प्रेस होते हैं. कम्प्रेशन से वीडियो का साइज कम हो जाता है और वीडियो का बफरिंग टाइम कम हो जाता है. 'O' मेनू को टैप करके, स्मार्टफोन हाई-सेविंग्स मोड में बदलकर और वीडियो बूस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके बिना रुके यू-ट्यूब पर वीडियो देखने का मजा लिया जा सकता है.

    5) मोबाइल डेटा बचाने के साथ बचाएं पैसे भी
    इंटरनेट पैक को हर 15 दिनों के बाद रिचार्ज कराना काफी महंगा पड़ता है. खासतौर पर, अगर आप एक छात्र हैं. ओपेरा मिनी, क्रोम की तुलना में साढ़े तीन गुना कम डेटा इस्तेमाल करता है और यूसी ब्राउजर की तुलना में दोगुना कम डेटा इस्तेमाल करता है. इसका मतलब है कि ओपेरा मिनी के साथ हम 90% तक अधिक डेटा की बचत कर सकते हैं. उसी सीमित डेटा प्लान के साथ आप ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट्स को ब्राउज कर सकते हैं. यही नहीं, ओपेरा मिनी के साथ हम अपने मोबाइल डेटा की कुल बचत भी आसानी से पता लगा सकते हैं.

    तो, देर किस बात की है. ‘ओपेरा मिनी’ के इन सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आज ही ‘ओपेरा मिनी’ डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफोन पर सबसे तेज ब्राउजिंग का मजा लें.