Move to Jagran APP

25 साल बाद 1999 वाला Nokia का आईकॉनिक फोन जल्द आ रहा फिर से वापस, इस बार नया होगा अंदाज

क्या आपने साल 1999 के आसपास आने वाले बटन वाले नोकिया फोन इस्तेमाल किए हैं? अगर हां तो ये जानकारी आपका ध्यान भी एक पल के लिए अपनी ओर खींचने वाली है। HMD Global ने HMD Pulse launch इवेंट में एक नए नोकिया 4G फोन को टीज किया है। कंपनी ने नोकिया का आईकोनिक फोन Nokia 3210 शोकेस किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Tue, 30 Apr 2024 09:45 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:45 AM (IST)
25 साल बाद 1999 वाला Nokia का आईकॉनिक फोन जल्द आ रहा फिर से वापस

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने साल 1999 के आसपास आने वाले बटन वाले नोकिया फोन इस्तेमाल किए हैं? अगर हां तो ये जानकारी आपका ध्यान भी एक पल के लिए अपनी ओर खींचने वाली है।

loksabha election banner

नोकिया का 25 साल पुराना फोन लौट रहा वापस

HMD Global ने HMD Pulse launch इवेंट में एक नए नोकिया 4G फोन को टीज किया है। कंपनी ने नोकिया का आईकॉनिक फोन Nokia 3210 शोकेस किया है।

यह नोकिया का 25 साल पुराना फोन है, जो साल 1999 में लाया गया था। हालांकि, इस बार इस फोन को साल 2024 में लाने के साथ ही कई नई खूबियों के साथ लाया जा रहा है।

मालूम हो कि कंपनी की ओर से यह पहली बार नहीं है जब किसी पुराने फोन को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने Mobile World Congress 2017 में Nokia 3310 को एक नए अंदाज में पेश किया था।

Nokia 3310 को कंपनी ने सबसे पहले साल 2000 में पेश किया था, जिसके बाद ठीक 17 साल बाद फोन की नए अवतार में एंट्री हुई थी।

ये भी पढ़ेंः HMD ने लॉन्च किए तीन नए फीचर फोन, Unisoc 6531F चिपसेट के साथ मिलती हैं ये खूबियां

नए नोकिया फोन का बदला हुआ दिखेगा अंदाज

नए नोकिया फोन (new Nokia 3210) की बात करें तो 25 साल बाद इस फोन को पुराने फोन जैसे फ्रंट डिजाइन के साथ ही लाया जा रहा है।

हालांकि, क्योंकि समय के साथ टेक्नोलॉजी और सुविधाएं बेहतर हुई हैं, इसलिए नया फोन ब्लूटुथ सपोर्ट, रियर कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ एंट्री लेने जा रहा है।

नए फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस लंबी बैटरी लाइफ और ब्लूटुथ और 4G कनेक्विटी जैसे तमाम बड़े बदलावों के साथ लाया जा रहा है।

फोन की ब्रांडिंग की बात करें तो इस नए फोन पर नोकिया और एचएमडी दोनों की ब्रांडिंग मिलेगी। फोन को अभी ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है।

हालांकि, उम्मीद की जा रही है कंपनी नोकिया के इस आईकॉनिक फोन को एक से ज्यादा कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ला सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.