Move to Jagran APP

Kalpana Soren: 'आपका बेटा Hemant Soren आज जेल में है...' कल्पना ने आदिवासियों से की भावुक अपील

Jharkhand News कल्पना सोरेन ने आदिवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि आपका बेटा भाई हेमंत सोरेन आज जेल में हैं। आपका वोट ही जेल के ताले की चाभी है। गठबंधन की जीत से हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे। कल्पना सोरेन ने लोकतंत्र के महापर्व पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

By Birendra Kumar Pandey Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 23 May 2024 08:20 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:20 PM (IST)
आपका वोट हेमंत सोरेन जेल के ताले की चाभी: कल्पना सोरेन। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, बोकारो। झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को जैनामोड़ में गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

कल्पना सोरेन ने कहा कि गरीबों और आदिवासियों का अधिकार खत्म करने के लिए संविधान बदलने का प्रयास होगा। आइएनडीआइए गठबंधन संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड रहीं हैं। संविधान में दलित, आदिवासी, पिछड़ों को जो अधिकार मिला हुआ है उसे समाप्त करने की साजिश हो रही है।

भाजपा के वादों पर उठाया सवाल

कल्पना ने कहा कि अब तो दस साल का समय पूरा हो गया है। क्या 15 लाख रुपये मिले, किसानों का आय दोगुणी हुई, दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली, लेकिन इसका जवाब भाजपा के नेताओं के पास नहीं है। आपके बेटा हेमंत सोरेन ने जब गरीबों का काम शुरू किया, तो उन्हें जबरन जेल में डाल दिया गया।

कल्पना ने कहा कि आज आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश से भाजपा उनके सहयोगियों की विदाई चार जून को होने वाली है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में 25 मई को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आदिवासियों से कल्पना की भावनात्मक अपील

कल्पना सोरेन ने संथाली आदिवासी महिलाओं व लोगों से कहा कि आपका बेटा, भाई हेमंत सोरेन जेल में हैं। आपका वोट ही हेमंत सोरेन जेल के ताले की चाभी है। 25 मई को गिरिडीह व धनबाद में चुनाव है। गिरिडीह में झामुमो व धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करें। गठबंधन की जीत से हेमंत बाबू जेल से बाहर आएंगे।

केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कल्पना सोरेन ने लोगों से 25 मई की तिथि एवं चुनाव चिन्ह काे रटवाया। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि मॉक पोल में जरूर रहें। कल्पना ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सूबे के साढ़े सात हजार स्कूलों को बंद करने का काम किया है, ताकि झारखंडी बच्चे पढ़-लिख कर आगे नहीं बढ़े, जिस कारण 2019 में हेमंत सरकार के नेतृत्व में एक इंजन को मुक्त किया है। वहीं, 2024 में एक और इंजन को बंद कर झारखंड की खनिज संपदा पर गिद्ध की नजर से मुक्त कराएंगे।

चुनावी सभा को उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री बेबी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की चौमुखी विकास अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले झामुमो के नेतृत्व में संभव है। विधायक व प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि झामुमो का चुनाव उसकी जनता लड़ती है। किसी के बहकावे में न आएं। आपका मत झामुमो व दिशोम गुरू के हाथों को मजबूत करेगा। सभा को जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी , संतोष रजवार, मंज़ूर अंसारी,मंटू यादव , अशोक मुर्मू ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: काम करते समय मजदूरों की मौत पर मिलने वाले अनुदान में बड़ी कटौती, अब सिर्फ इतने लाख का ही मिलेगा अनुदान

Jharkhand Naxal Encounter: चुनाव को बाधित करने की फिराक में थे नक्सली, ट्राई जंक्शन क्षेत्र में मुठभेड़; एरिया कमांडर ढेर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.