Move to Jagran APP

Rohtak News: भीषण गर्मी में भी दिखा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह, लंबी कतारों में लगे मतदाता; कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

हरियाणा में आज 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए निकल रहे हैं। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर खासा इंतजाम कर रखे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Sat, 25 May 2024 11:19 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 11:19 AM (IST)
भीषण गर्मी में भी दिखा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह, लंबी कतारों में लगे मतदाता।

जागरण संवाददाता, रोहतक। लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह दिख रहा है। मतदाता सुबह ही लंबी लाइन में लग गए और मतदान शुरू हो गया। सुबह कुछ स्थानों पर तकनीकी खामियों को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं। तापमान की बात करें तो सुबह 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

पुलिस कंट्रोल रूम और लघु सचिवालय में बने कंट्रोल रूम

मतदान के दौरान शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों के निकट प्रत्याशियों के टेंट लगे हुए हैं। यहां पार्टी के समर्थकों की भीड़ और पर्ची लेने वाले पहुंच रहे हैं। मतदाताओं की तरफ से मतदान में भाग लिया जा रहा है। अभी तक पुलिस कंट्रोल रूम और लघु सचिवालय में बने कंट्रोल रूम पर शांतिपूर्वक मतदान की सूचना है। सुबह आठ बजे तक करीब 7.8 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के दिन अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं! हरियाणा पुलिस रखेगी कड़ी नजर

लोकगीत गाते हुए घरों से निकले मतदाता

महिला मतदाता लोकगीत गाते हुए घरों से निकलीं और मतदान केंद्रों तक पहुंची। इसी तरह से दिव्यांग, बुजुर्ग, चलने-फिरने में असमर्थ मतदाता भी पहुंच गए। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार सभी रिकार्ड टूटेंगे और गर्मी पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: गर्मी के डर से न छोड़ें मतदान, बूथ पर हैं पूरे इंतजाम; 10 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.