Move to Jagran APP

Beas River: फोटोग्राफी ने ले ली जान... ब्‍यास नदी में डूबने से दो पर्यटक की मौत, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश में ब्‍यास नदी में फोटोग्राफी करने गए दो पर्यटक नदी में बह गए। पुलिस जवानों ने जेसीबी की मदद से नदी में फंसे युवती के शव को निकाल लिया। जबकि युवक का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार हैदराबाद निवासी सौरभ कुछ दिन पहले ही मनाली आया था और वह यहां अपने दोस्त के साथ होटल लीज में लेकर कारोबार शुरू करने वाला था।

By jaswant thakur Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 26 May 2024 07:11 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 07:11 PM (IST)
ब्यास में फोटोग्राफी करने उतरे दो पर्यटक बहे

जागरण संवाददाता, मनाली। कुल्लू जिला के पर्यटनस्थल मनाली के नजदीक नेहरूकंड में फोटोग्राफी कर रहे तो दो युवा पर्यटक ब्यास नदी में बह गए। युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि युवक की तलाश जारी है।

मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय रुचि तिवारी पुत्री हनुमान प्रसाद तिवारी निवासी शहर रेवा जिला रेवा मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। जबकि युवक की पहचान 33 वर्षीय सौरभ एन शाह पुत्र स्व. निखिल बी शाह आरओ 4/3/258 ए सी बी गुजराती गली कोठी नामपल्ली पुटलिबौली हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है।

जेसीबी की मदद से निकाला गया शव

रविवार दोपहर बाद हुई इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी केडी शर्मा व थाना प्रभारी मुकेश राठौर बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस जवानों ने जेसीबी की मदद से नदी में फंसे युवती के शव को निकाल लिया। जबकि युवक का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi in Himachal: रैली से पहले गुरुद्वारा किला बाबा बेदी साहिब पहुंचे राहुल गांधी, माथा टेक लिया आर्शीवाद

पुलिस के अनुसार हैदराबाद निवासी सौरभ कुछ दिन पहले ही मनाली आया था और वह यहां अपने दोस्त के साथ होटल लीज में लेकर कारोबार शुरू करने वाला था। जबकि मध्यप्रदेश निवासी रुचि तिवारी अपनी दो सहेलियों के साथ शनिवार को मनाली आई थी। इन तीन सहेलियों में एक सौरभ की रिश्तेदार थी।

फोटो लेने के चक्कर में ब्‍यास में जा गिरी युवती

सभी शनाग गांव स्थित एक होटल में ठहरी थीं। सौरभ इन सहेलियों को आज घुमाने ले जा रहा था। होटल से निकलते ही इन सहेलियों ने नेहरूकुंड पुल के पास सेल्फी लेने की जिद की। सौरभ ने भी गाड़ी पार्क की और उनके साथ नदी के समीप चला गया। रुचि फोटो लेने के लिए जैसे ही पत्थर पर चढ़ी तो वह अचानक फिसलकर ब्यास में जा गिरी। उसे पानी में बहता देखकर सौरभ उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया लेकिन वह भी नदी में बह गया।

यह भी पढ़ें: शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, अगले तीन दिनों में 5 रैलियां व दो रोड़ शो करेंगी कांग्रेस महासचिव; पढ़ें पूरा शेड्यूल

नदी में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों का कुछ ही देर में कोई अता-पता नहीं चला। लगभग दो किलोमीटर दूर पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि नदी के किनारे पर न जाएं। प्रतिदिन ब्यास का जल स्तर बढ़ रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.