Move to Jagran APP

Darbhanga News : दरभंगा से बड़ी खबर, यात्रियों से भरी टेंपो बागमती नदी में पलटी; 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल

दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी टेंपो बागमती नदी में पलट गई है। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जबकि अन्य सवार चोटिल हुए हैं। सभी कमतौल थाना क्षेत्र के करजा बरिऔल के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें नदी से बाहर निकाला गया है।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Mukul Kumar Published: Mon, 27 May 2024 01:55 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 01:55 PM (IST)
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

जागरण संवाददाता, दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के सत्ती स्थान के समीप सोमवार की दोपहर आठ-10 यात्रियों से भरी टेंपो पलटकर सड़क से करीब 30 फीट नीचे बागमती नदी में चली गई। जहां टेंपो पलटी, वहां नदी में करीब छह फीट पानी है। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जबकि अन्य सवार चोटिल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सभी कमतौल थाना क्षेत्र के करजा बरिऔल के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों और पुलिस ने नदी से टेंपो को बाहर निकाला है। घायलों को डीएमसीएच भेजा गया है। बताते हैं कि करजा बरिऔल निवासी सुधीर दास की पत्नी रीता देवी अपने बेटे के मुंडन के लिए स्वजन के साथ नगर थाना क्षेत्र के सत्ती स्थान आ रही थीं।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

मब्बी-सिमरा पथ में सत्ती स्थान से करीब 50 मीटर पहले जर्जर सड़क पर तेज रफ्तार टेंपो से चालक ने नियंत्रण खो दिया। टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुन लोगों में कोहराम मच गया।

सत्ती स्थान पर पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने घायल और चोटिल लोगों की मदद की। मौके से टेंपो चालक फरार हो गया है। पानी में कुछ लोगों के डूबे होने की आशंका पर पुलिस एनडीआरएफ की टीम को बुलवा रही है। मौके पर सदर एसडीओ विकास कुमार पहुंचे हैं।

यह भी पढें-

गर्मी से पाना है छूटकारा तो घूम आए उत्तराखंड, IRCTC लेकर आया 10 दिन का स्पेशल टूर पैकेज; पढ़ें बजट

किसी के पिता टैक्‍सी ड्राइवर, तो कोई है दर्जी... बेटों ने किया गर्व से सीना चौड़ा, बोर्ड की परीक्षा में आए अव्‍वल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.