Move to Jagran APP

Summer Vacation; रुहेलखंड यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट्स की 40 दिन बल्ले-बल्ले, इस दिन से होंगी समर वेकेशन शुरू

Summer Vacation In Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University एक जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित। बरेली कालेज के शिक्षक संगठनों की ओर से 40 दिनों के ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। इसे लेकर बरेली कालेज से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुलपति प्राेफेसर केपी सिंह से मिला था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

By Peeyush Dubey Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 11 May 2024 12:58 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 01:02 PM (IST)
एक जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

जागरण संवाददाता, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। अवकाश की घोषणा रुहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव की ओर से शुक्रवार को आदेश पत्र जारी करके की गई।

loksabha election banner

40 दिन के अवकाश की घोषणा

कुलपति ने शिक्षकों की शिकायत को सुना और इसके बाद 40 दिन के अवकाश की घोषणा कर दी गई। कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को प्रतिकर अवकाश मिलेगा, जो महाविद्यालयों के प्राचार्य स्तर से दिया जाएगा। इसके अलावा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संघटक और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य विश्वविद्यालय की गतिविधियों को अपने स्तर से व्यवस्थित करेंगे।

ये भी पढ़ेंः UP: इंडोनेशिया के बाली में हनीमून पर था कपल, शराब पीकर पति की डिमांड सुनकर पत्नी ने किया इनकार, मार पीटकर निकाला

ये भी पढ़ेंः Agra Metro: एमजी रोड पर जून में शुरू होगा काम, 1500 करोड़ रुपये से बनेंगे 14 एलीवेटेड स्टेशन, राहत भरी बात, नहीं बंद होंगे कट

एमए प्राइवेट की मौखिकी की परीक्षा तिथियां तय

बरेली कालेज से व्यक्तिगत एमए की मौखिकी की परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं। विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित अन्य महाविद्यालयों के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिकी परीक्षा भी बरेली कालेज में केंद्र पर होगी। एमए हिंदी प्राइवेट की मौखिकी परीक्षा 11 मई, इतिहास की 14 कई, समाज शास्त्र की 17 मई, राजनीति विज्ञान की 17 मई को होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे बरेली कालेज में पहुंचना हाेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.