Move to Jagran APP

UPSC प्रीलिम्स की डेट में बदलाव के चलते RPSC ने बदली इस परीक्षा की तारीख, पढ़ें अपडेट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की तारीख पूर्व निर्धारित 26 मई को आगे बढ़ाकर 16 जून कर दिया है। इसके चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 16 जून को पूर्व-प्रस्तावित खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) का आयोजन अब 19 जून को करने की घोषणा की है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Published: Thu, 23 May 2024 11:22 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 08:26 AM (IST)
RPSC Exam 2024 Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बदली इस परीक्षा की तारीख।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की तारीख 26 मई को आगे बढ़ाते हुए इसका आयोजन अब 16 जून को किए जाने की घोषणा हाल ही में की थी। UPSC द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किए जाने के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली 16 जून को पूर्व-प्रस्तावित एक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें - UPSC CSE Prelims 2024 Postponed: लोकसभा चुनाव के चलते यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम हुआ स्थगित, अब इस डेट में होगी परीक्षा

RPSC द्वारा 21 मई 2024 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) की तिथि बदलाव किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 16 जून की बजाय अब 19 जून 2024 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - UKPSC Prelims 2024: उत्तराखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 7 नहीं अब 14 जुलाई को होगा प्रीलिम्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.