Move to Jagran APP

Rohtas News: रोहतास के लिए खुशखबरी..., सोन नदी पर पंडुका पुल को लेकर नया अपडेट, लोगों की परेशानी जल्द होगी दूर

Rohtas News बिहार-झारखंड के बीच सोन नदी पर बन रहे पंडुका पुल का निर्माण समय से होगा। निर्माण स्थल का जायजा लेने गुरुवार को पहुंचे प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने यह बातें कही। उन्होंने अभियंताओं की टीम के साथ इसका निरीक्षण किया। पंडुका पुल निर्माण स्थल पर अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान पानी में छिपाकर रखा गया 10 क्विंटल सरिया बरामद हुआ।

By Vinayk Kumar Pathak Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 10 May 2024 04:18 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 04:18 PM (IST)
पुल निर्माण स्थल पर प्रबंध निदेशक व जनप्रतिनिधि (जागरण)

संवाद सूत्र, नौहट्टा (रोहतास)। Rohtas News: बिहार-झारखंड के बीच सोन नदी पर बन रहे पंडुका पुल का निर्माण समय से होगा। निर्माण स्थल का जायजा लेने गुरुवार को पहुंचे प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने यह बातें कही। उन्होंने अभियंताओं की टीम के साथ इसका निरीक्षण किया।

इस क्रम में गिट्टी, सिमेंट, छड़ आदि की गुणवत्ता की जांच की गई। एमएलसी प्रतिनिधि भानू प्रताप मिश्र ने अधिकारियों से शिकायत की कि छड़ व सिमेंट की क्वालिटी खराब है। 90 डिग्री छड़ को मोड़ने पर वह फट जाता है। सिमेंट भी घटिया किस्म का है। पाया नंबर 16 के नीचे खराब सामग्री भर दी गई है, जिसके चलते डर है कि उसका हाल बिक्रमशीला की तरह हाल न हो जाए।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी तरह के मामलों की जांच टीम आई है। सभी जगह का नमूना लिया जाएगा तथा उसकी जांच होगी। एक सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट आती है। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी। छड़ व सिमेंट पुल निगम द्वारा अनुमोदित किया गया है। उससे अलग सामग्री नहीं लगानी है।

अभियंताओं की एक टीम ने झारखंड के श्रीनगर तक जाकर पुल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण का काम अभी झारखंड की ओर से चल रहा है। मौके पर उप मुख्य अभियंता जीतेंद्र कुमार, विजय कुमार, उदय कुमार दास, आलोक शरण, मधुसूदन आनंद डंपी, कौशलेंद्र कुमार, पुर्व मुखिया आनंद प्रकाश गुप्ता. बलराम सिंह, पप्पू दूबे, रामेंद्र राम समेत अन्य उपस्थित थे।

पुल निर्माण स्थल से पानी में छुपाया सरिया बरामद

 पंडुका पुल निर्माण स्थल पर अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान पानी में छिपाकर रखा गया 10 क्विंटल सरिया बरामद हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया छड़ को अधिकारी के आने से पहले सोन नदी में फेंकवा दिया गया था। जिसे लेकर ग्रामीण भानू मिश्र, बलराम सिंह, आनंद प्रकाश गुप्ता, पप्पू दूबे, रमेंद्र राम, गुड्डू दूबे आदि ने पाया नंबर 16 के सामने बवाल कर दिया।

कहा कि यहीं पर छड़ को छुपाया गया है, लेकिन किसी अभियंता द्वारा इसे निकालने की प्रक्रिया नहीं की गई। इस बीच पप्पू दूबे ने पानी में उतर कर छड निकाल दिया, जिसके बाद काफी बवाल हुआ। स्थिति बिगडते देख अभियंताओं ने तत्काल हाइड्रा मंगा पानी से करीब 10 क्विंटल सरिया पानी से निकाला। प्रोजेक्ट मैनेजर सत्येंद्र शर्मा पर निर्माण कार्य में घपला करने के आरोप लगाए गए।

विवाद बढ़ता देख प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद तीन सैंपल सरिया को काटकर एक ग्रामीण भानू मिश्र को तथा दो अधिकारी जांच के लिए अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Bhagalpur News: भूल जाइए पुराना भागलपुर शहर... अब नए अंदाज में दिखेगा नजारा; होने जा रहा बड़ा बदलाव


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.