Move to Jagran APP

Rajasthan Heat Wave Alert: राजस्‍थान में 50 डिग्री तक चढ़ा पारा, अगले दो-तीन दिन जारी रहेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि राजस्थान में भीषण गर्मी अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगी। राजस्थान में गर्मी के इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने एएनआई को बताया कि राजस्थान में इस गर्मी के मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

By Agency Edited By: Prateek Jain Published: Sun, 26 May 2024 03:42 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 03:42 PM (IST)
राजस्‍थान में अगले दो-तीन दिन भीषण लू जारी रहेगी।

एएनआई, जयपुर। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि राजस्थान में भीषण गर्मी अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगी। राजस्थान में गर्मी के इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में फलोदी में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, राधेश्याम शर्मा ने एएनआई को बताया कि राजस्थान में इस गर्मी के मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में फलोदी में सबसे अधिक तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। 28-29 मई तक तापमान में करीब 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

कल 43 से 48 डिग्री सेल्सियस तक रहा तापमान

आईएमडी ने कहा कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में औसत आर्द्रता का स्तर 15 से 30 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को जैसलमेर में 48.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 47.0 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन स्‍थानों पर रात भी रही गर्म

शनिवार को 17:30 IST पर रिकॉर्ड किए गए अवलोकन के अनुसार, छोटापुर, बीकानेर और कोटा संभागों के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान गंभीर गर्मी की लहर के रूप में दर्ज किया गया है। चोईपुर संभाग के अधिकांश स्थानों और उदयपुर और बीकानेर के कुछ स्थानों पर रात में भी गर्मी दर्ज की गईं हैं।

इसके अलावा आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राजस्थान के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया। बताया कि पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है और 29 मई, 2024 को जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।

Cyclone Remal Alert: भीषण तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'रेमल', बांग्लादेश और बंगाल के तटों से देर रात टकराएगा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.