Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में 2.25 लाख घरों में लगेंगे क्यूआर कोड, यह होगा फायदा

अब गृहकर जलकर व सीवरकर क्यूआर कोड के माध्यम से भी जमा किए जा सकते हैं। तीन माह के भीतर शहर के सभी 2.25 लाख भवनों पर क्यूआर कोड लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसका शुभारंभ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को अस्सी क्षेत्र से विजयगढ़ कोठी से किया। इस क्रम में भवन संख्या बी. 1/3-सी के मुख्य गेट के पास सिंथेटिक का यूनिक क्यूआर कोड चस्पा किया गया।

By Ajay Krishna Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Published: Sun, 26 May 2024 09:08 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 09:08 AM (IST)
तीन माह में लगेगा 2.25 लाख भवनों पर क्यूआर कोड

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब गृहकर, जलकर व सीवरकर क्यूआर कोड (क्विक रिस्पान्स कोड) के माध्यम से भी जमा किए जा सकते हैं। नगर निगम तीन माह के भीतर शहर के सभी 2.25 लाख भवनों पर क्यूआर कोड लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसका शुभारंभ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को अस्सी क्षेत्र से विजयगढ़ कोठी से किया।

इस क्रम में भवन संख्या बी. 1/3-सी के मुख्य गेट के पास सिंथेटिक का यूनिक क्यूआर कोड चस्पा किया गया। इस दौरान भवन स्वामी राजा चंद्र भूषण शाह के पुत्र स्मार्ट मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआइ के माध्यम से 1791 रुपये गृहकर जमा किया। ऑनलाइन टैक्स जमा करने के सात मिनट के बाद भवन स्वामी के वाट्स-एप पर रसीद मिल गई।

ई-मेल पर भी प्राप्त कर सकेंगे रशीद

वहीं ई-मेल पर भी रशीद प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए टैक्स जमा करते समय वाट्सएप नंबर के अलावा ई-मेल का पता देना होगा। नगर आयुक्त ने बताया कि क्यूआर कोड एक्सिस बैंक के सीएसआर सभी भवनों पर निश्शुल्क लगना है। इसकी शुरूआत भेलूपुर जोन से किया गया है। प्रथम चरण में एक्सिस बैंक ने 53000 क्यूआर कोड निगम को दिया है।

वहीं एक सप्ताह के भीतर दस हजार क्यूआर कोड लगाने का लक्ष्य है। लोक सभा चुनाव बाद अभियान चलाकर तीन माह के भीतर सभी 2.25 भवनों में क्यूआर कोड लगवाने का निर्णय लिया गया है।

बताया कि क्यूआर कोड लग जाने के बाद भवन स्वामी घर बैठे गृहकर, जलकर, सीवर कर जमा कर सकता है। भविष्य में घर-घर कूड़ा उठान की निगरानी भी क्यूआर कोड के माध्यम से की जाएगी। इस मौके मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, कर अधीक्षक भेलूपुर, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड मोहम्मद आशफी सहित उपस्थित थे।

क्यूआर कोड में 23 प्रकार की सुविधा

सिंथेटिक का यूनिक क्यूआर कोड 23 प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा सकती है। फिलहाल प्रयोग के तौर पर टैक्स को क्यूआर कोड से लिंक किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि बिजली विभाग से बात की जाएगी ताकि उपभोक्ता क्यूआर कोड के माध्यम से बिजली का बिल भी जमा कर सके।

वाटरप्रूफ, धूप से भी नहीं होगा खराब

सिंथेटिक का क्यूआर कोड होने के कारण यह बरसात या धूप में खराब नहीं होगा। फिर भी भवन स्वामी इसका फोटो सुरक्षित रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी करने जा रहे टीचर के घर पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका, पहले जमकर काटा हंगामा फिर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.