Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी, बोलीं- भाजपा भ्रष्ट और मुद्दों पर रहने वालों को देती है बढ़ावा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ के कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा नेता लोगों के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दो तरह के नेताओं को बढ़ावा देती है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Thu, 02 May 2024 02:12 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 02:12 PM (IST)
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी

पीटीआई, कोरबा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ के कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

loksabha election banner

कोरबा में चुनावी रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा नेता लोगों के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दो तरह के नेताओं को बढ़ावा देती है; भ्रष्ट और वे जो लोगों के कल्याण और मुद्दों के बारे में कुछ नहीं कहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़‍िया स्‍वाभिमान की बात की इसलिए उन पर सबसे ज्‍यादा हमला किया गया। उन्‍होंने चिरम‍िरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार मिले इसलिए इंदिराजी ने खदानों का राष्‍ट्रीयकरण करवाया।

प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्‍प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं और या तो उनका निजीकरण कर दिया गया है।

कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सभा की तैयारियां की गई। इसके अनुसार प्रियंका सुबह 11:45 पर बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से रवाना होकर चिरमिरी में आयोजित सभा में शामिल हुई। वे इसके बाद कोरबा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी और दोपहर में बिलासपुर से मध्य प्रदेश दौरे के लिए रवाना हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna Viral Video: 15 मई को बेंगलुरु पहुंचेंगे प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व ड्राइवर कार्तिक SIT नोटिस के बाद हुआ गायब

यह भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेन में पैसेंजर को हुई पानी की समस्या तो सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, भारतीय रेलवे ने दी ये प्रतिक्रिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.