Move to Jagran APP

अब चुटकी में बन जाएगा Ayushman Card, नहीं भटकना होगा इधर-उधर! यहां पढे़ं आसान तरीका

Ayushman Card गरीब व मध्यम वर्गीय वर्ग के लोग आयुष्मान कार्ड से एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। सरकार द्वारा लोगों को निशुल्क लाभ दिलाए जाने को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना लागू किया गया है। आप इसे आसान घर बैठे भी बना सकते हैं। आपको पहले मोबाइल से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करना होगा।

By dheeraj kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 26 May 2024 01:09 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 01:09 PM (IST)
अब चुटकी में बन जाएगा Ayushman Card, नहीं भटकना होगा इधर-उधर! यहां पढे़ं आसान तरीका

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Ayushman Card  गरीब व मध्यम वर्गीय वर्ग के लोग आयुष्मान कार्ड से एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। सरकार द्वारा गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिलाए जाने को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना लागू किया गया है।

इस योजना के माध्यम से गोल्डेन कार्डधारी चिन्हित अस्पताल में निशुल्क इलाज करा सकते हैं। जिले में 8 लाख 38418 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक तीन लाख 30 हजार कार्ड बन चुके हैं। इतना ही नहीं 13 हजार 50 लाभुक इसका लाभ भी ले चुके हैं। आयुष्मान भारत कार्यक्रम की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर कई लोगों को अपने इलाज कराने में काफी मदद मिली है।

मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी गति आई है। सभी राशन कार्डधारियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की मदद से आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

'कार्ड जेनरेट करने की प्रक्रिया आसान' 

आयुष्मान योजना के समन्वयक बबीता कुमारी ने बताया कि कार्ड जेनरेट करने की प्रक्रिया आसान बनायी गई है। मोबाइल से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करें। इस एप की मदद से स्वयं कार्ड जेनरेट किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद बताए गए सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर, फैमिली डिटेल्स व अन्य मांगी जाने वाली जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें। मोबाइल एप के जरिए, ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा इच्छुक लाभुक सीएससी, अस्पताल या पंचायत में अवस्थित कार्यपालक सहायक के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

PPU PG Vocational Course Exam Form की डेट जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Bihar Bijli News: बिजली विभाग का एक और एक्शन, पहले FIR फिर ठोक दिया जुर्माना; ये है आरोप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.