Move to Jagran APP

UP Lok sabha Election: गोरखपुर लोकसभा उम्‍मीदवारों की इनकम जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए रवि किशन की पांच साल में कितनी बढ़ी आय

बांसगांव भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की आय में करीब 19.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। 2019 के चुनाव में नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में कमलेश ने स्वयं पत्नी संयुक्त परिवार और तीनों आश्रितों के नाम कुल 16.76 करोड़ की संपत्ति दर्ज की थी। शुक्रवार को नामांकन के समय उनकी ओर से दाखिल शपथ पत्र में कुल 36.14 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति दिखाई गई है।

By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 11 May 2024 09:23 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 09:23 AM (IST)
गोरखपुर से भाजपा प्रत्‍याशी रवि किशन और सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद। जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले भाजपा उम्मीदवार 55 वर्षीय रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन की संपत्ति पांच साल में 22.32 करोड़ रुपये बढ़ी है। वर्ष 2019 में नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 21 करोड़ बताई थी।

loksabha election banner

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 14 करोड़ बताई थी। यानी 10 सालों में उनकी आय में करीब 29.32 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

इस बार उन्होंने जो शपथ पत्र दिया है उसमें, उन्होंने अपने पास कुल 43.32 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्ज की है। उनके पास 14.96 करोड़ व उनकी पत्नी के नाम 81.93 लाख और उनके आश्रित के नाम 4.34 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम 23.25 करोड़ और उनकी पत्नी के नाम 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं, जिसमें मुंबई में अलग-अलग आठ जगहों पर फ्लैट, एक दुकान और गोरखपुर व जौनपुर में बंगलो भी शामिल है।

उनपर करीब 1.68 करोड़ और पत्नी पर 10 लाख रुपये की देनदारी है। कालेज आफ आर्ट्स कामर्स बांद्रा वेस्ट, मुंबई से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले रवि किशन को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास मर्सेडीज बेंज, बीएमडब्लू, जगूआर, फार्च्यूनर, इनोवा और स्ट्रीट बाब बाइक भी है। रवि किशन के पास करीब 14 लाख कीमत का 318 ग्राम सोना व पत्नी के पास 6.19 लाख कीमत का 210 ग्राम सोना है।

इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में आम बीनने निकले बच्‍चे पर कुत्तों ने किया हमला, जान बचाने के लिए चिल्‍लाता रहा मासूम लेकिन...

पांच साल में 19.38 करोड़ बढ़ी कमलेश की आय

पिछले पांच वर्षों में बांसगांव सांसद व भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की आय में करीब 19.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 के चुनाव में नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में कमलेश पासवान ने स्वयं, अपनी पत्नी, संयुक्त परिवार और तीनों आश्रितों के नाम कुल 16.76 करोड़ की चल व अचल संपत्ति दर्ज की थी। वहीं शुक्रवार को नामांकन के समय उनकी ओर से दाखिल शपथ पत्र में कुल 36.14 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति दिखाई गई है।

2014 में उनकी कुल संपत्ति 10.16 करोड़ थी जबकि 2009 में सिर्फ 89 लाख रुपये। यानी पिछले करीब 15 साल में कमलेश व उनकी पत्नी और आश्रितों की कुल आय में करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई। इस बार के शपथ पत्र के मुताबिक कमलेश पासवान के पास 8.70 करोड़, उनकी पत्नी के पास 4.84 करोड़, कुटुंब के नाम 2.36 लाख व तीनों आश्रितों के पास क्रमश: 26.58 लाख, 6.82 लाख और 8.92 लाख की चल संपत्ति है।

कमलेश के पास 11 लाख कीमत का 220 ग्राम सोना, उनकी पत्नी के पास 22.50 लाख कीमत का 460 ग्राम सोना और तीनों आश्रितों के पास क्रमश: 1.45 लाख का 24 ग्राम, 1.95 लाख का 32 ग्राम और 2.15 लाख कीमत का 36 ग्राम सोना है। इसी तरह कमलेश के पास 12.31 करोड़, पत्नी के नाम 7.14 करोड़ और कुटुंब के नाम 2.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

इसे भी पढ़ें-आगरा में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, वाराणसी में बादल पहुंचा रहे राहत

कमलेश पर 3.17 करोड़ और उनकी पत्नी पर 35.44 लाख की देनदारी है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले 47 वर्षीय कमलेश पर गुलरिहा और कैंट थाने में बलवा, लूट, तोड़फोड़, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा, बंधक बनाने, जालसाजी, निषेधाज्ञा का उल्लंघन, बलवा और डकैती आदि धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज है।

करोड़पति है काजल निषाद

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाली समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार 47 वर्षीय काजल निषाद के नाम 86.79 लाख और उनके पति के नाम 2.40 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम 1.20 करोड़ और 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। 43 वर्षीय काजल ने केवीएम मुंबई से वर्ष 1996 में जूनियर हाईस्कूल पास हैं। उनपर बलवा, अवरोध करना और निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में बेलीपार थाने में मुकदमा दर्ज है।

पांच साल में 31 लाख बढ़ी सदल प्रसाद की आय

बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस से नामांकन करने वाले सहजनवां तहसील के खानीपुर गांव निवासी 67 वर्षीय सदल प्रसाद की आय में पिछले पांच साल में 31 लाख की वृद्धि हुई है। उनपर से 43 लाख रुपये का कर्ज भी समाप्त हो गया है। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव से ही बसपा के टिकट पर नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र में सदल प्रसाद ने अपनी चल संपत्ति 38.02 लाख व अचल संपत्ति 49 लाख यानी कुल चल और अचल संपत्ति 87.02 लाख दिखाई थी।

वहीं 2014 के चुनाव में उन्होंने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 1.46 करोड़ दिखाई थी। इस बार दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.18 करोड़ रुपये दिखाई है। उन्होंने अपने पास 13.19 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.05 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई है। उनके पास 20 हजार कीमत की 1984 माडल रायल इन्फिल्ड मोटरसाइकिल है। उन्होंने वर्ष 1981 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र से परास्नातक की शिक्षा हासिल की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.