Move to Jagran APP

Rajasthan: बारां में युवक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या, आरोपी 40,000 रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार

राजस्थान के बारां में एक निजी वित्त कंपनी के 28 वर्षीय रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी गई और कथित तौर पर 40000 रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की पहचान बुद्धिप्रकाश सोनी के रूप में की है। उसके परिवार द्वारा बारां सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मंगलवार दोपहर को उसका शव एक नहर के पास खाई से बरामद किया गया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Wed, 22 May 2024 03:16 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 03:16 PM (IST)
बारां में युवक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या

पीटीआई, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के बारां में एक निजी वित्त कंपनी के 28 वर्षीय रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी गई और कथित तौर पर 40,000 रुपये लूट लिए गए।

पुलिस ने पीड़ित की पहचान बुद्धिप्रकाश सोनी के रूप में की है। उसके परिवार द्वारा बारां सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मंगलवार दोपहर को उसका शव एक नहर के पास खाई से बरामद किया गया।

बारां के पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह ने कहा सोनी के परिवार ने उन्हें सूचित किया था कि वह सोमवार रात को घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद था।

सिंह ने कहा, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह वसूली की रकम इकट्ठा करके घर लौट रहा था और उसके बैग में 40,000 रुपये थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को कथित तौर पर पैसे के बारे में पता था और इसे चुराने के लिए उन्होंने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया, उसके शव को एक खाई के पास फेंक दिया और बैग लेकर भाग गए।

इसके बाद, पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की और मामले के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- 'प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं का दुष्कर्म किया', राहुल गांधी के बयान पर भड़की जेडीएस; दर्ज कराई शिकायत

यह भी पढ़ें- Hemant Soren: 'आपका आचरण सही नहीं...' सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज? सुनवाई के दौरान हुई तीखी बहस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.