Move to Jagran APP

Aligarh: कोल्डड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर पहले किया बेहोश फिर दुपट्टे से घाेंटा छोटी बहन का गला, कारण जानकार सभी हैरान

घटना को छिपाने के लिए पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने हत्यारोपित से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। जांच में पता चला कि छोटी बहन का चाल-चलन ठीक नहीं था। नशे की आदत थी। परिवार की लाज की खातिर बड़ी बहन ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

By Santosh Sharma Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 27 May 2024 10:59 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 10:59 AM (IST)
अलीगढ़ में बड़ी बहन ने की छोटी की हत्या।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। निधिवन कालोनी में शनिवार की रात बड़ी बहन ने छोटी बहन की नानी के घर पर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नींद की गोलियां दीं। बेहोश होने पर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। पास में नानी भी साे रही थी। हत्यारोपित ने उन्हें भी नींद की गोली खिला दीं। जिससे उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। 

क्वार्सी बाइपास स्थित काबेरी वाटिका रोड पर निधिवन कालोनी में आटो चालक का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। कॉलोनी में ही दो सौ मीटर की दूरी पर ऑटो चालक की सास का मकान है।

पुलिस के अनुसार तीन बेटी अपनी नानी के यहां रहती थीं। रविवार तड़के साढ़े चार बजे परिवार की तरफ से ऑटो चालक की 16 वर्षीय मझली बेटी की हत्या की पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बताया गया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने हत्या की है। यह भी बताया कि वह घर के बगल के कबाड़ गोदाम के सहारे से छत पर आया और सोते समय बेटी की गला दबाकर हत्या कर चला गया।

पिता को दी थी हत्या की जानकारी

घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह चार बजे छोटी बेटी की अचानक नींद खुली। उसी के शोर मचाने पर माता-पिता के अलावा मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। घटनास्थल और स्वजन के हाव-भाव देखकर पुलिस का शक गहराया। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल से पता चला कि घटना के समय तीनों मकान में थीं। यहीं नहीं बड़ी बेटी ने तड़के चार बजे अपने पिता को फोन कर घटना के बारे में बताया भी। इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक और बेटियों से पूछताछ की तो पूरी कहानी साफ हो गई।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: चुनाव में बीजेपी का साथ नहीं देने पर रालोद की बड़ी कार्रवाई, इन दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला

इंस्पेक्टर क्वार्सी ने बताया कि 18 वर्षीय बड़ी बेटी ने हत्या करना स्वीकार किया है। यही भी बताया कि मझली बहन का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसकी संगत भी गलत थी। नशे की आदि हो गई थी। परिवार की इज्जत के चलते उसने गला दबाकर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: छुट्टियों में बढ़ी बांकेबिहारी पर भीड़, भीषण गर्मी से बिलबिलाए बच्चे, दबाव में चीख उठीं महिलाएं

सोने से पहले कोल्डड्रिंक में दी नींद की गोलियां

पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने सोने से पहले उसे कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां दीं। रात करीब 12 बजे दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वह दुपट्टा व नींद की गोलियां भी बरामद कीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या का कारण गला दबाने से पाया गया है।

किशोरी की हत्या में चार घंटे की जांच के बाद उसकी बड़ी बहन की भूमिका संदिग्ध नजर आई। थाने लाकर पूछताछ हुई तो उसने सच्चाई बता दी। इसी आधार पर उसे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। -अमृत जैन, सीओ तृतीय/एएसपी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.