Move to Jagran APP

Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

Cyclone Remal ओडिशा में तूफान रेमल के खतरों को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। 25 से 27 मई के बीच ओडिशा के तटीय क्षेत्र और खड़गपुर से सटे क्षेत्रों से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द और एक को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे का मानना है कि जिन इलाकों से ट्रेनें गुजरती है उन जगहों पर चक्रवात के चलते भू स्खलन होने की संभावना है।

By Nirmal Prasad Edited By: Shashank Shekhar Published: Sat, 25 May 2024 09:11 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 09:11 AM (IST)
Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Cyclone Remal ओडिशा के तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात तूफान रेमल आ रहा है, जो 25 से 27 मई के बीच ओडिशा के तटीय क्षेत्र सहित खडगपुर से सटे क्षेत्रों से गुजरेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर खड़गपुर से दीघा जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द व एक को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

रेल प्रशासन ने संभावना जताई है कि चक्रवात तूफान के कारण तटीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकती है। ऐसे में यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा देते हुए ट्रेनों का परिचालन को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

26 मई

22897 : दीघा कांडारी एक्सप्रेस 

08137 : पांशकुड़ा-घीया ईएमयू पैसेंजर स्पेशल

08139 : पांशकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल

22898 : दीघा-कांडारी एक्सप्रेस

27 मई

08136 : दीघा-पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल

08138 : दीघा-पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल

ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेट

चक्रवात के कारण 25 मई को पुरानी से रवाना होने वाली 22890 पुरी-दीघा समुद्र कन्या एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर तक होगा, जबकि यह ट्रेन खड़गपुर से दीघा के बीच रद्द रहेगी। 26 मई को यही रैक 22889 बनकर वापस जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Train Rescheduled: ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गईं रिशेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना

Train Cancelled: चक्रवात रैमेल का ट्रेनों पर पड़ा असर, रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.