Move to Jagran APP

अनोखा पशु प्रेम! यूपी के इस जिले में पालतू कुत्ते की मौत के बाद तेरहवीं का भोज, ब्रह्मभाेज में पहुंचे लोग

परिवार के साथ 12वर्षाें तक रहे बुजो की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार परिवार ने विधि विधान के साथ किया। वहीं 13 दिन बाद उसकी तेरहवीं का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बुजो की तस्वीर पर फूलमाला डाली। पंडित ने मंत्रोच्चारण के बाद आत्मशांति की प्रार्थना की। ब्रह्मभोज कराया गया। कॉलोनी के लोगों को भी दावत दी गई।

By Naveen Chikara Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 25 May 2024 10:16 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 10:39 AM (IST)
पालतू कुत्ते की मनाई तेरहवीं, दिया ब्रह्मभोज

संवाद सहयोगी, जागरण बड़ौत। समाज में लगातार हो रही जघन्य वारदातों से तार-तार हो रही मानवीय संवेदनाओं के बीच यह वाक्या इंसानियत की जड़ों की गहराई का एहसास कराता है। दरअसल, शहर में पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने उसकी तेरहवीं मनाई। इस मौके पर हवन-पूजन के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

शहर के शाहमल कॉलोनी में राजीव बालियान के परिवार के साथ 12 साल से रह रहे लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते बुजो की बुधवार को मौत हो गई थी, जिसका विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

Read Also: UP: रेस्टोरेंट में नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या; आरोपी ने किया सुसाइड, Video में कहा- 'लड़की के साथ गलत हुआ, कर लेंगे आत्महत्या'

तस्वीर फूलमाला पहनाई गई

शुक्रवार को बुजो की तेरहवीं पर हवन-पूजन और ब्रह्मभोज का आयोजन कर भावभीनीं विदाई दी गई। हवन में बुजो की तस्वीर फूलमाला पहनाई गई और मंत्रोच्चारण के बाद आत्मशांति की प्रार्थना की गई। इस दौरान आयोजित ब्रह्मभोज में व्यंजन परोसे गए। इस दौरान पूरी कालोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Read Also: Vande Bharat; यूपी के इस रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का होगा संचालन

12 साल परिवार के सदस्य की तरह रहा

इस संबंध में राजीव बालियान ने बताया कि बुजो उनके साथ 12 साल से परिवार के सदस्य की तरह रह रहा था। पूरा परिवार उसे बेहद प्यार करता था। उसकी मौत से सभी इतने द्रवित हुए कि उसका परिवार के सदस्य की तरह क्रियाकर्म करवाया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.