Move to Jagran APP

Himachal News: 'केवल भाजपा कर सकती है मंडी का विकास...' कंगना बोलीं- प्रधानमंत्री हिमाचल को मानते हैं अपना घर

Himachal News मंडी से भाजपा उम्‍मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र व हिमाचल प्रदेश का विकास केवल भाजपा की मजबूत सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर ही नहीं मानते बल्कि हिमाचल का ध्यान भी रखते हैं। कंगना ने कहा कि देश में राष्ट्रपति के पद से लेकर खेतों में बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 26 May 2024 01:31 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 01:31 PM (IST)
कंगना बोलीं- प्रधानमंत्री हिमाचल को मानते हैं अपना घर (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंवाद अभियान के दौरान करीब 12 कार्यक्रमों में भाग लिया। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र व हिमाचल प्रदेश का विकास केवल भाजपा की मजबूत सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर ही नहीं मानते, बल्कि हिमाचल का ध्यान भी रखते हैं।

प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही हिमाचल का हुआ कायाकल्प: कंगना

हिमाचल में चाहे कीरतपुर-मनाली फोरलेन हो या बिलासपुर में विश्वस्तरीय एम्स जैसा स्वास्थ्य संस्थान हो, चाहे रोहतांग टनल, आइआइएम सिरमौर हो, यह सब प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी की ही देन हैं व आने वाले समय में मंडी में हवाई अड्डे का कार्य भी भाजपा का कुशल नेतृत्व ही कर सकता है। कांग्रेस के लोगों को ये सब कार्य दिखते नहीं हैं, परंतु प्रदेश की जनता भलीभांति से इस बात को समझती है कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही हिमाचल प्रदेश का कायाकल्प हुआ है।

1989 में हिमाचल में लिया श्रीराम मंदिर का संकल्प

कंगना ने कहा कि 1989 में पालमपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में अयोध्याजी में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। यानी हिमाचल श्रीराम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया वह ऐतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है। 500 वर्ष का इंतजार, 500 वर्ष अविरत संघर्ष चला, लाखों लोगों ने बलिदान दिया। यह इंतजार खत्म किया है, आपके एक वोट ने, आपके वोट की ताकत ने।

यह भी पढ़ें: Himachal News: 'तालाबाज सरकार पर जनता ताला लगाने को तैयार', कांग्रेस पर जमकर बरसे जयराम ठाकुर

कांग्रेस सत्ता में आई तो खत्म कर देगी आरक्षण

कंगना ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो वह एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर देगी, कांग्रेस ने हमेशा से इन विषयों पर राजनीति ही की है और इन सभी वर्गों का शोषण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर एक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं, कांग्रेस की सरकार तो धर्मगुरु दलाई लामा का नाम लेने से भी डरती थी। दलाईलामा हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं। भारत बुद्ध का देश है और मोदी सरकार ने अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है।

राष्ट्रपति के पद से लेकर खेत में ड्रोन उड़ा रही हैं बेटियां

कंगना ने कहा कि देश में राष्ट्रपति के पद से लेकर खेतों में बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं, लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। बेटियां आज हर क्षेत्र में नेतृत्व देने का काम कर रही हैं, लेकिन आज भी कांग्रेस उसी दकियानूसी सोच में डूबी हुई है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: नाहन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- 'बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे संविधान पर हमला'

आपने देखा है कि अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली बेटियों को कांग्रेस क्या बोलती है? कांग्रेस ने मंडी की बेटियों के लिए जो भद्दी बातें कही हैं, वह मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल का अपमान है, हिमाचल की हर बेटी का अपमान है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.