Move to Jagran APP

Salaar 2 के बंद होने की खबरों पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार के ब्लॉकबस्टर होने के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा बताया गया कि इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग मई के आखिर में होनी है लेकिन कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई कि यह मूवी बंद होने वाली है। अब इन खबरों के बीच इसके मेकर्स ने एक नई तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को हिंट दिया है।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Published: Sun, 26 May 2024 04:00 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 04:00 PM (IST)
सालार के मेकर्स ने शेयर की नई तस्वीर (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में रिलीज हुई प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस मूवी ने दुनिया भर में लगभग 750 करोड़ का बिजनेस किया। पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट 'सालार: शौर्यंगा पर्व' की घोषणा की।

फैंस भी इसके दूसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई कि यह फिल्म बंद होने वाली है। अब इन खबरों के बीच 'सालार' के मेकर्स ने एक नई तस्वीर शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Entertainment News: सालार 2 में फिर एक्शन करते दिखेंगे प्रभास, अगले साल रिलीज की तैयारी; कई नए चेहरे भी आएंगे नजर

अफवाहों पर मेकर्स ने लगाया विराम!

प्रशांत नील के निर्देशन में बनने वाली और प्रभास स्टारर 'सालार 2' की शूटिंग मई के आखिर में शुरू होनी थी, लेकिन फिर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैली, जिसमें कहा गया कि प्रभास और प्रशांत की इस मूवी को बंद कर दिया गया है। अब खुद मेकर्स ने एक तस्वीर शेयर कर इस पर हिंट दिया है।

सालार के एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें प्रशांत और प्रभास हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने खुद उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

दो फिल्मों में फंसे प्रशांत?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशांत नील ने अभी तक सालार 2 की स्क्रिप्ट को फाइनल नहीं किया है और अब वह एनटीआर के साथ अपनी फिल्म एनटीआर 31 पर भी काम शुरू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगस्त तक शुरू हो सकती है। इन प्रोजेक्ट्स को देख कर ऐसा लग रहा है कि प्रशांत दोनों पर एक साथ काम करेंगे, क्योंकि उनके दोनों ही प्रोजेक्ट्स पावरफुल हैं।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: महाभारत और श्रीकृष्ण के कल्कि अवतार से है प्रभास की फिल्म का कनेक्शन, डायरेक्टर ने किया खुलासा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.