Move to Jagran APP

'बाबा को हमें छोड़े हुए 25 साल...' पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर लिखा खास संदेश

सचिन तेंदुलकर ने मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। सचिन ने पिता रमेश तेंदुलकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बाबा आपकी बहुत याद आ रही है। सचिन के पिता की मौत 19 मई 1999 को हुई थी। सचिन उस वक्त वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड गए हुए थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sun, 26 May 2024 06:10 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 06:10 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर पिता को यादकर हुए भावुक। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर पिता रमेश तेंदुलकर को याद करके भावुक हो गए। शनिवार को मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय में पिता की कुर्सी पर रखी तस्वीर के पास खड़े होकर सचिन ने सोशल मीडिया पर प्यार मैसेज लिखा। बता दें कि सचिन के पिता की 19 मई 1999 को मौत हो गई थी।

सचिन तेंदुलकर के पिता को गुजरे हुए 25 साल हो गए हैं। 19 मई को उनकी 25वीं पुण्यतिथि थी। शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर ने मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। सचिन ने पिता रमेश तेंदुलकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बाबा आपकी बहुत याद आ रही है।

सचिन ने लिखा भावुक पोस्ट

सचिन ने लिखा, बाबा को हमें छोड़े हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन आज उनकी पुरानी कुर्सी के पास खड़े होकर ऐसा लगता है कि वे अभी भी यहीं हैं। उस समय मैं सिर्फ 26 साल का था और अब 51 साल की उम्र में मैं और भी साफ तौर पर देख सकता हूं कि उन्होंने मेरे और कई अन्य लोगों के जीवन पर कितना प्रभाव छोड़ा है।

पिता के मूल्यों पर खतरे का किया वादा

सचिन ने आगे लिखा, 43 साल बाद उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर इस जगह पर आना अविश्वसनीय रूप से भावुक करने वाला था। उनकी बुद्धिमत्ता और दयालुता मुझे प्रेरित करती रहती है। मैं हर दिन आपको याद करता हूं बाबा, और मुझे उम्मीद है कि मैं आपके द्वारा मुझमें डाले गए मूल्यों पर खरा उतरूंगा।

यह भी पढ़ें- कहां हैं Hardik Pandya? तलाक की अफवाहों के बीच टीम इंडिया के साथ नहीं गए अमेरिका, फैंस ने जताई यह आशंका

1999 वर्ल्ड कप के दौरा पिता की हुई

बता दें कि जब सचिन के पिता की मौत हुई थी तो तेंदुलकर इंग्लैंड में 1999 वनडे वर्ल्ड खेलने गए हुए थे। पिता की मौत की खबर सुनकर वह वापस इंडिया आए थे। वापस जाकर केन्या के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था और पिता के नाम समर्पित किया था।

यह भी पढ़ें- PCB ने शाहीन अफरीदी को बताया झूठा, नहीं दिया था उप-कप्तान बनने का ऑफर; तेज गेंदबाज ने फैलाई झूठी अफवाह?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.