Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की लवमैरिज, फिर दूसरी के फेर में पड़ा; पत्नी के विरोध पर किया ऐसा..

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 07:25 AM (IST)

    पहले एक व्यक्ति ने लव मैरिज की। फिर दूसरी महिला के प्रेम में पड़ गया। जब पत्नी ने पति को टोकना शुरू किया तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि सभी हैरत में पड़ गए।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: पहले एक व्यक्ति ने लव मैरिज की। फिर दूसरी महिला के प्रेम में पड़ गया। जब पत्नी ने पति को टोकना शुरू किया तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि सभी हैरत में पड़ गए। पति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
    मामला जगतपुरा ट्रांजिट कैंप का है। यहां दिल्ली के शहादरा क्षेत्र के मोहल्ला गज्जू टकरा निवासी निखिल (35 वर्ष) पुत्र राजकुमार पिछले 15 वर्षो से किराये के मकान में रह रहा था। वह मूल रूप से मोहल्ला गज्जू टकरा शाहदरा दिल्ली का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बागेश्वर में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
    बताया जा रहा है कि निखिल ने दिल्ली में लव मैरिज की थी और वहां से वह रुद्रपुर आ गया था। सुबह निखिल की पत्नी मंजू स्कूल में पढ़ाने गई। पीछे घर में छह वर्षीय पुत्री थी।

    पढ़ें-परिजनों के मना करने पर तेहरवीं में चली गई किशोरी, डांट पड़ी तो उठाया ऐसा कदम
    इसके बाद जब बेटी ने पिता को आवाज लगाई तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर बेटी ने पड़ोस के लोगों को बुलवाया। लोगों के आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पत्नी को स्कूल में संदेश भिजवाया।
    इस पर निखिल की पत्नी घर पहुंची। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो भीतर नीखिल फांसी पर लटका हुआ था। सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरा।

    पढ़ें:-मां ने डांटा तो फांसी पर झूली बीए की छात्रा
    पत्नी मंजू ने पुलिस को बताया कि निखिल का शिव नगर ट्रांजिट सांप निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर वह उसे अक्सर धमकी देता रहता था कि यदि उसकी उक्त महिला से शादी नहीं कराई तो वह जान दे देगा। निखिल वाहन चालक था। कुछ समय पहले उसने महिला के चक्कर में नौकरी भी छोड़ दी थी।
    पढ़ें-पत्नी से झगड़ा कर पति ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत