छात्र ने फेसबुक में डाली पोस्ट कि हमेशा को सो जाऊंगा, सच में हो गई मौत
छात्र को क्या पता था कि उसने जो लिखा वो सच साबित होगा। उसने फेसबपुक में पोस्ट डाली कि कितना भी जगाओगे वह नहीं उठेगा और हमेशा के लिए सो जाएगा। ...और पढ़ें

रामनगर, [जेएनएन]: छात्र को क्या पता था कि उसने जो लिखा वो सच साबित होगा। उसने फेसबपुक में पोस्ट डाली कि कितना भी जगाओगे वह नहीं उठेगा और हमेशा के लिए सो जाएगा। यह बात सच निकली और अल्टो कार से उसकी बाइक टकराने से मौत हो गई। हादसे में उसके साथी को मामूली चोट आई।
हादसा रानीखेत मोड़ के पास हुआ। जनपद नैनीताल के डॉन परेवा निवासी रविशंकर (19 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह रामनगर के मोहल्ला लखनपुर में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था। वह बीए प्रथम इयर का छात्र था।
बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त हिम्मतपुर निवासी त्रिलोकचंद के साथ शादी में जा रहा था। रानीखेत रोड में उसकी बाइक आगे जा रही कार से पीछे की ओर से टकरा गई। बुरी तरह घायल होने पर उसे सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया।
गंभीर हालत देखकर उसे हल्द्वानी रेफर कर किया गया। जहां रास्ते में कालाढूंगी के समीप उसने दम तोड़ दिया। वह दुर्घटना के बाद चालक कार के फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि रविशंकर ने कल ही फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। इसमें उसने लिखा कि वह हमेशा के लिए सो जाएगा। उसे कितना भी जगाओगे वह नहीं उठेगा।
यह भी पढ़ें: बाजपुर में सड़क किनारे जामुन तोड़ रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत
यह भी पढ़ें: बोलेरो वाहन खाई में गिरा, महिला की मौत; दो घायल
यह भी पढ़ें: चंबा में कार खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत; दो घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।