Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एनडी ने खाली किया सरकारी बंगला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 05:06 AM (IST)

    हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पूर्व सीएम और दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने भी सरकारी आवास खाली कर दिया है। उनके अधिवक्ता की ओर से हाई कोर्ट में यह हलफनामा दा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एनडी ने खाली किया सरकारी बंगला

    नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पूर्व सीएम और दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने भी सरकारी आवास खाली कर दिया है। एनडी के अधिवक्ता की ओर से हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह हलफनामा दायर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूरल लिटिगेशन इनटाईटिललमेंट केंद्र देहरादून के अवधेश कौशल ने जनहित याचिका दायर कर राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिले सरकारी आवास व अन्य सुविधाएं वापस लेने के लिए सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया था।

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम एवं सांसद निशंक ने भी खाली किया सरकारी आवास

    कोर्ट ने सभी के आवास खाली करने के आदेश पारित किए थे। हाल में पूर्व सीएम एनडी ने ठंड का हवाला देकर आवास को लेकर मोहलत मांगी थी।

    यह भी पढ़ें: बोले एनडी, ठंड लग रही है; इसलिए सरकारी घर नहीं छोड़ सका

    जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस सुधांशु धुलिया की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कार्तिकेय हरिगुप्ता ने पूर्व सीएम का 23 करोड़ बकाया वसूलने का आदेश पारित करने का आग्रह किया। खंडपीठ ने दो सप्ताह में सरकार से बाजार दरों के आधार पर किराये का ब्यौरा कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश पारित किए।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने खाली किए आवास