बोले एनडी, ठंड लग रही है; इसलिए सरकारी घर नहीं छोड़ सका
हाईकोर्ट की मोहलत खत्म होने पर एनडी तिवारी ने दलील दी है कि उन्हें ठंड लग रही है, इसलिए वह सरकारी आवास खाली नहीं कर पाए। ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: दिग्गज राजनेता व पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने हाई कोर्ट ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर सरकारी आवास खाली करने के लिए मोहलत मांगी है। कोर्ट इस मामले में 16 फरवरी गुरुवार को सुनवाई करेगा।
कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी, विजय बहुगुणा सरकारी आवास खाली कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एनडी तिवारी की तबीयत बिगड़ी, बृजलाल अस्पताल में भर्ती
रूरल लीटिगेशन इनटाइटिलमेंट केंद्र के अवधेश कौशल ने जनहित याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी आवास खाली करने का आदेश पारित करने का आग्रह किया था।
कोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा पूर्व सीएम से पहले सुविधाएं हटाई गई। कोर्ट ने 14 फरवरी तक सभी पूर्व सीएम से आवास खाली करने के आदेश पारित किए थे। 16 फरवरी को इस मामले में सुनवाई है। पूर्व सीएम एनडी के अधिवक्ता की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसमें ठंड की वजह से आवास खाली नही होने का जिक्र करते हुए मोहलत मांगी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।