Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बच्‍चों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्‍यार, प्रेमी संग फरार..., पढ़ें

    एक विवाहिता को प्‍यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि वह अपने से 15 साल छोटे युवक के साथ फरार हो गई। जब पुलिस उसे लेने आई, तो वह प्रेमी के साथ रहने की जिद्द करने लगी।

    By sunil negiEdited By: Updated: Fri, 27 May 2016 05:00 AM (IST)

    लालकुआं (नैनीताल)। एक दो बच्चों की मां को अपनी उम्र से 15 साल छोटे एक युवक से प्यार हो गया। प्यार भी ऐसा कि महिला प्रेमी संग फरार हो गई। साथ में दो साल की एक बच्ची को लेकर फरार हो गई। पुलिस खोजती हुई महिला तक पहुंची तो महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद्द करने लगी। आइये जानते हैं पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-आंगन में बैठी नवनवेली दुल्हन से मनचलों की ऐसी हरकत, लोगों ने दी यह सजा, पढ़ें

    मथुरा (उ. प्र.) निवासी गोवर्द्धन पुत्र पन्ना लाल गुडगांव (हरियाणा) की नई बस्ती में किराये के मकान में रहता था। वह किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गोवर्द्धन के कमरे के समीप ही इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता का युवक किशन (20 वर्ष) भी किराये का कमरा लेकर वही किसी कंपनी में नौकरी करता था।

    पढ़ें-देवी मां के दर्शन को आई नवविाहिता के साथ वनकर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत...

    बताया जाता है कि इस युवक की अपने से ड्योढ़ी से अधिक उम्र की गोवर्द्धन की पत्नी बबीता (35 वर्ष) से आंखें चार हो गई। मौका देखकर करीब 15 दिन पहले दोनों फरार होकर बिन्दुखत्ता के इन्द्रानगर में आकर रहने लगे। महिला अपने साथ 2 वर्ष की बेटी को भी लेकर आई थी, जबकि 10 वर्षीय बेटे को उसने पति के साथ ही छोड़ दिया था।

    पढ़ें-नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया साथ और कर डाली ऐसी वारदात...

    हरियाणा पुलिस ने कॉल डीटेल खंगाल कर दोनों का पता लगा ही लिया और उन्हें तलाशती हुई बिन्दुखत्ता तक पहुंच गई। महिला अंत तक प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द में अड़ी रही, किन्तु पुलिस की सख्ती के बाद उसे पति व पुलिस के साथ आखिरकार रोते-बिलखते जाना ही पड़ा।

    पढ़ें:-अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर ढाई घंटे तक गायब रहा सात साल का बच्चा, मचा हड़कंप, पढ़ें..