दरोगा को भारी पड़ी आशिकी, पत्नी ने सरेआम सिखाया ऐसा सबक
रेसकोर्स क्षेत्र में एक दारोगा जी को आशिक मिजाजी की सजा पत्नी ने सारेआम दे डाली। युवती के साथ कमरे में देखने पर पत्नी ने सरेआम दरोगा को चप्पल से पीट ड ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: रेसकोर्स क्षेत्र में एक दारोगा जी खासी चर्चा में हैं, वजह है सिपाही बीवी से हुई उनकी पिटाई। बताया जा रहा है कि दारोगा जी आशिक मिजाज हैं और रेसकोर्स में किराये पर रहते हैं। उनकी बीवी अचानक कमरे पर आ पहुंची और दारोगा जी को सरेआम चप्पल से धुनने लगी। यह देखकर वहां आसपास के लोगों का मजमा लग गया।
जानकारी के अनुसार दारोगा राजधानी देहरादून में तैनात हैं, जबकि उनकी बीवी पीएसी में सिपाही है। बीवी को दारोगा जी की रंग मिजाजी की जानकारी काफी पहले से थी।
यह भी पढ़ें: दोस्त ने कर दी युवती की आपत्तिनजक फोटो वायरल, भेज रहा रिश्तेदारों को
बताया जा रहा है कि गत रात वह कुछ परिचितों के साथ रेसकोर्स स्थित पति के कमरे पर आ धमकी, साथ में दारोगा की सास भी थी। चर्चा है कि जब बीवी और सास ने कमरा खुलवाया तो भीतर दारोगा के साथ कोई युवती भी मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: बेटी के अश्लील वीडियो की सूचना पर महिला ने काटा हंगामा
यह देख दोनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था, बीवी ने चप्पल उतारी और शुरू कर दी पति की धुनाई। हालांकि इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, आला अधिकारियों ने भी इस घटना से अनभिज्ञता जताई है। मगर रेसकोर्स इलाके में इस वाकये की खूब चर्चा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।