चिदानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव पर स्वच्छ उत्तराखंड और स्वच्छ भारत का आह्वान
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव पर संत समाज ने स्वच्छ उत्तराखंड और स्वच्छ भारत का आह्वान किया।

ऋषिकेश, [जेएनएन]: परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव पर संत समाज ने स्वच्छ उत्तराखंड और स्वच्छ भारत का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि धर्म धर्माचार्य और उनकी सकारात्मकता की सीमा असीमित है। धर्माचार्य ने शौचालय बनाने का संकल्प लिया है तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता, स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है। जल संग्रह वर्तमान की आवश्यकता है। हमारे देश में नदियों को पूजा जाता है, वृक्षों को पूजा जाता है। यहां प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण सबके लिए जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के देश में गंगा ग्राम की कल्पना की है। इसे हम साकार करेंगे। उत्तराखंड का इसमें बहुत बड़ा योगदान है।
गढ़वाल मंडल के माला गांव से गंगा ग्राम की शुरुआत हो गई है। गंगा तट पर बसे क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री और सरकार विशेष कार्य कर रहे हैं। कई गांवों को खुले में शौच मुक्त करने का कार्य पूरा हो चुका है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आज वक्त हो गया है हर व्यक्ति देश के लिए गंगा के लिए सोचे, समाज के लिए सोचे और जिए। यदि अभी से हम नहीं चेते तो आने वाला वक्त और पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।
उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वामी चिदानंद सरस्वती ने गंगा पर्यावरण और गो सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। जब समाज को स्वच्छ रखने का संत संकल्प ले लेंगे तो इस काम को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य रमेश भाई ओझा, संत मुरलीधर महाराज, इमाम उमर इलियासी, संत ज्ञानी गुरबचन सिंह, सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रख्यात संत पर्यावरणविद् व साधक मौजूद रहे। संचालन साध्वी भगवती सरस्वती ने किया। सांध्यकालीन सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत योग गुरु बाबा रामदेव आदि शामिल होंगे।
मेरा सारा जीवन गंगा और स्वामी जी को समर्पित है: विवेक ओबरॉय
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय परमार्थ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं तो रील लाइफ का हीरो हूं स्वामी जी रियल लाइफ की हीरो है। दो दशक पहले होने गंगा स्वच्छता की बात की थी आज पूरा देश गंगा स्वच्छता मुहीम से जुड़ा है। गंगा हमारी पहचान है। मेरा सारा जीवन गंगा और स्वामी जी को समर्पित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।