प्रेमी संग रंगरेलियां मनाकर दो हफ्ते बाद लौटी बहू, तब सास ने कहा ये....
अल्मोड़ा जनपद में एक नयी नवेली दुल्हन शादी के एक माह बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। रंगरेलियां मानकर जब वह लौटी तो उसकी सास ने उसे घर में रखने से इन्कार कर दिया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: एक नयी नेवली बहू अपने प्रेमी संग शादी के एक माह बाद ही फिल्मी अंदाज में ससुराल से फरार हो गई। दो हफ्ते बाद प्रेमी संग रंगरेलिया मनाकर जब वह लौटी तो सास ने जो कहा उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। आइये जानते हैं पूरा मामला।
मामला सोमेश्वर तहसील के डिगरा गांव का है। कमला देवी (23 वर्ष) पुत्री देवेन्द्र सिंह निवासी कटारमल का विवाह बीती 10 मई 2016 को ललित खाती पुत्र नारायण खाती से हुआ। कमला के नैन पहले से ही एक युवक सुधांशु चौहान पुत्र हरिराज सिह निवासी ग्राम जयरामपुर पोस्ट सहत्रपुर तहसील सुहारा से लड़ हुए थे। दोनों के बीच करीब छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पढ़ें-तमंचे से डराकर चार माह से किशोरी से दुष्कर्म कर रहा था युवक, फिर एक दिन..
दोनों में रात में मोबाइल पर काफी बातें होती थीं और वे घरवालों की नजरों से छुपकर मिलते भी रहते थे। बीती 23 जून को कमला घर से दवा लेने की बात कहकर अल्मोड़ा गई, लेकिन वह घर नहीं लौटी। घरवालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। थक हार कर परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस विवाहिता को तलाश रही थी कि इस बीच सूचना मिली कि विवाहिता कमला अपने प्रेमी के साथ हरिद्वार में रंगरेलियां मना रही है। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पढ़ें-चाचा के मन में घुसा शैतान, छह साल की भतीजी से किया दुष्कर्म
पुलिस दोनों को लेकर सोमेश्वर आई। पुलिस विवाहिता को छोड़ने उसके घर गई, लेकिन उसकी सास कौशल्या खाती ने उसे घर में रखने से साफ इन्कार कर दिया। वहीं, विवाहिता कमला का कहना है कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।